गुजरात में हो रही हिंसा के खिलाफ यूपी में धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
राज्य के सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के कहने पर लखनऊ में इसकी तैयारी बैठक भी हुई.
लखनऊ: गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को यूपी के जिलों में धरना देने का एलान किया है. राज्य के सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के कहने पर लखनऊ में इसकी तैयारी बैठक भी हुई. उन्होंने कहा कि गुजरात में बिहार और यूपी के लोग को मारा जा रहा है लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी मौन हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम से लोगों के मन की बात समझने की अपील की.
मोदी किस मुंह से वाराणसी वोट मांगने आएंगे- कांग्रेस
कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि अब तक 40 हजार उत्तर भारतीय अपना काम-धंधा छोड़ कर वापस लौट चुके हैं. राज बब्बर ने आरोप लगाया है कि अब तक 200 लोग जेल भेजे जा चुके हैं. कम से कम 400 लोगों पर गुजरात में मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. मेहसाणा, वडोदरा, गांधीनगर, अहमदाबाद और सूरत से हर दिन उत्तर भारतीयों पर हमले की खबरें आ रही हैं. कांग्रेस पार्टी के एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि पीएम मोदी वाराणसी आकर गंगा मैया के बेटे बन जाते हैं लेकिन यूपी और बिहार के लाल गुजरात में अपनी जान बचाने के लिए भागने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा अब किस मुंह से वे यहां वोट मांगने आएंगे.
गुजरात: हिंसा के डर से उत्तर भारतीयों का पलायन जारी, जानिए किसने क्या कहा
योगी और रूपाणी ने की फोन पर बात
उधर सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से बात की. फोन पर योगी ने वहां रह रहे यूपी के लोगों की सुरक्षा के बारे में बात की. योगी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में गुजरात में कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की. योगी ने तो गुजरात के अपने सहयोगी विजय रूपाणी की तारीफ की. लेकिन सच यही है कि वहां लगातार उत्तर भारतीयों पर हमले हो रहे हैं. यूपी और गुजरात के मुख्य मंत्रियों में हुई बातचीत से थोड़ी देर पहले वडोदरा में भी ऐसी घटनायें हुईं.
तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच मनमुटाव वाले बयान पर बोलीं मीसा- मेरी बात को तोड़ा-मरोड़ा गया
बीजेपी का अल्पेश ठाकोर पर आरोप
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात में हो रही हिंसा के लिए केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ लोगों के इशारे पर हिंदी भाषी लोगों के ख़िलाफ नफरत फैलाई जा रही है. बीजेपी के प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा ये मौका आरोप प्रत्यारोप का नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर लोगों को उकसा रहे हैं और पार्टी के नेता खामोश हैं. उन्होंने इसे उल्टे चोर कोतवाल वाला मामला बताया. गुजरात में सालों से रह रहे यूपी वालों का लौटना शुरू हो गया है. सूरत से वापस आये राजीव पांडे ने कहा हमने तो वहां फ़्लैट भी खरीद लिया था. अब क्या करें, कुछ समझ नहीं आ रहा है. बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है.