यूपी: खिसकते जनाधार के बाद जागी कांग्रेस, ब्लॉक स्तर पर हाथ करेगी मजबूत
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी नसीब सिंह ने कहा, ‘‘हमारी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान किया जाए. पहले जिला कांग्रेस कमेटियों के स्तर पर संगठन में फेरबदल होगा और फिर ब्लॉक स्तर पर होगा.’’
नई दिल्ली: कांग्रेस उत्तर प्रदेश में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर खुद को मजबूत करने के मकसद से स्थानीय स्तर के संगठनों में फेरबदल की तैयारी में हैं. यह कदम अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उठाया जाना है.
जिला कांग्रेस कमेटियों के लिए होगी नए अध्यक्षों की नियुक्ति पार्टी का कहना है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी. माना जा रहा है कि कई जिलों में अध्यक्षों को बदला जा सकता है.
चल रहा है अध्यक्षों की लिस्ट तैयार करने का काम कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि जिला अध्यक्षों की लिस्ट तैयार करने का काम चल रहा है और इसे जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है.
बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती देने की कोशिश उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान किया जाए. पहले जिला कांग्रेस कमेटियों के स्तर पर संगठन में फेरबदल होगा और फिर ब्लॉक स्तर पर होगा.’’
अब तक के प्रदर्शन का भी होगा आकलन
सिंह ने कहा, ‘‘अब तक के प्रदर्शन और दूसरे समीकरणों को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.’’