रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीन दिन से चल रहे इनकम टैक्स के छापे के विरोध में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. आयकर छापे के बाद अब केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर आरोप लगा चुके हैं कि उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए इस तरह से छापे डाले जा रहे हैं. उधर जिन लोगों पर अबतक छापे पड़े हैं उसमें से अधिकतर लोग सीएम बघेल के करीबी हैं.
आज कांग्रेस ने किया उग्र प्रदर्शन
तीन दिन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों पर पड़ रहे आयकर छापे के विरोध में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. पहले रायपुर के गांधी मैदान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ इकट्ठा हुई. यहां नेताओं के भाषण के बाद सभी लोग रायपुर के आयकर भवन की ओर बढ़ गए. पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए जो उपाय किए थे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसे भी तोड़ दिया और सीधे आयकर भवन पहुंच गए.
आयकर कार्यालय में पुलिस बल की मौजूदगी की मौजूदगी के बाद भी कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्य गेट पर चढ़ गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पुलिस पहले तो मूकदर्शक बनी खड़ी रही लेकिन बाद में मामला बिगड़ता देख कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गेट से नीचे उतारा.
उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम आयकर भवन के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार के इशारे में इस तरह के छापे पड़ रहे हैं. करीब एक घंटे के प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता वापस लौट गए.
सीएम भूपेश बघेल हुए दिल्ली रवाना
आयकर छापे की कार्रवाई के बीच सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में नेताओं से मुलाकात होगी. वर्तमान में प्रदेश में जो हालात है उस पर चर्चा की जाएगी. राज्यसभा के चुनाव नजदीक हैं उस पर भी बात होगी.
आयकर विभाग के छापे पर सीएम ने कहा कि लीगल कार्रवाई करना चाहते हैं, करें, किसी की जांच को रोक नहीं सकते, रोकना उचित भी नहीं है. सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा अब तक हमें सूचना नहीं दी गई है. इनकम टैक्स के अधिकरी आए हैं. फोर्स लेकर के छत्तीसगढ़ में घूम रहे हैं. रायगढ़ से लेकर जगदलपुर में दहशत का वातावरण बना कर रख दिया है. यह संघीय व्यवस्था नहीं है. इसकी हमें जानकारी तक नहीं दी गई और तीन दिनों से कार्रवाई चल रही है.
फिलहाल छत्तीसगढ़ में आयकर छापे की कार्रवाई जारी है. आने वाले दिनों में इस कार्रवाई पर क्या राजनीतिक घमासान मचेगा ये आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा.
दिल्ली: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 'गोली मारो...' नारा लगाने वाले 6 युवक गिरफ्तार