झांसी: लगातार ग्यारहवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने अच्छे दिन, लुटेरी सरकार और कई कार्टून की तख्तियां लेकर शहर के प्रमुख चौराहे पर जमकर नारेबाजी की.



कार्यकर्ताओं के हाथों में अच्छे दिन का लॉलीपॉप वापस लो, जैसे जैसे पेट्रोल के रेट बढ़ रहे हैं रुपया गिर रहा है उसी तरह मोदी जी की गरिमा गिर रही है, पेट्रोल 80 पार डीजल 70 पार यही है मोदी सरकार, अबकी बार लुटेरी सरकार, गाड़ी रुला रही है, नमो पम्प मोदी जी तेरी आशिकी में लुट गए हम, कर दिया देश का बंटाधार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार, टंकी नहीं भरना है बस दस रुपये का तेल स्कूटर पर छिड़क दो आग लगानी है. लिखे औऱ कार्टून बने पोस्टर थे.



बढ़ती कीमतों से आम जनता के साथ किसान भी परेशान


कार्यकर्ता इकबाल खान के मुताबिक यूपीए की सरकार थी तो उस वक्त एनडीए बहुत हाय तौबा करती थी जबकि तब कच्चे तेल की कीमतें बहुत ज्यादा थीं. श्रीलंका और भूटान में पेट्रोल के दाम बहुत कम हैं जबकि भूटान में भारत ही तेल भेजता है.




इम्तियाज हुसैन ने कहा कि तेल की कीमतों से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लोगों ने गाड़ियां अपने घरों में रख लीं हैं, वह साइकिल और पैदल चलने लगे हैं. सीनियर कांग्रेसी कार्यकर्ता अरविन्द वशिष्ठ ने बताया कि तेल के दाम तो बहुत पहले बढ़ने वाले थे लेकिन एनडीए सरकार कर्नाटक चुनाव का इंतजार कर रही थी. देश को बेवकूफ बनाया जा रहा है.



लोगों का कहना था कि पेट्रोल लीटर में नहीं बल्कि मिली लीटर में खरीदना पड़ेगा


बता दें कि शहर में ही कल लोगों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया था. इलाइट चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान होम्योपैथिक की बोतल में लोगों को पेट्रोल भेंट किया गया.




शहर के सबसे व्यवस्त इलाइट चौराहे पर कुछ युवक युवतियां और बुजुर्ग जेब्रा लाइन के पास खड़े होकर लोगों से कह रहे थे कि मोदी दोबारा आए तो यही होगा. पेट्रोल की बढ़ती कीमत से आने वाले दिनों में पेट्रोल लीटर में नहीं बल्कि मिली लीटर में खरीदना पड़ेगा.



लोगों के वाहनों में होम्योपैथी वाली शीशी से चरणामृत के बराबर पेट्रोल डीजल डाला गया.सामाजिक कार्यकर्ता पंकज रावत ने कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है. इस वजह से आम जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है.