सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था वीडियो
इस मामले का एक वीडियो भी है जिसे देखने के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने उसे निलंबित कर दिया है. सोशल मीडिया पर कांस्टेबल रियाज़ अहमद का ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया था. वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद उसे सस्पेंड करने की कार्रवाई हुई.
डीजीपी ऑफिस तक पहुंचा वीडियो
दरअसल जब रियाज पैसे उड़ा रहा था तब किसी ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया. दो दिन पहले किसी ने उसी वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. श्रावस्ती के एसपी विजय ढुल तक भी ये बात पहुंची और यूपी के डीजीपी ऑफिस को भी इसकी सूचना मिली. जिसके बाद अनुशासन तोड़ने के आरोप में कांस्टेबल रियाज़ अहमद को निलंबित कर दिया गया है.
उन्नाव में सामने आया था ऐसा ही एक मामला
इसके पहले एक मामला उन्नाव में सामने आया था जहां मेले में सुरक्षा व्य्वस्था के लिए तैनात ड्यूटी के दौरान एक सिपाही बारबालाओं के डांस पर नोट उड़ाता हुआ नजर आया था. सिपाही की करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया था.