पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही कानून व्यवस्था का खौफ. शनिवार को दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर सड़क निर्माण कंपनी के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर से दफ्तर जा रहे कुशेस प्रसाद शाही जब अपनी गाड़ी से रानीपुर के पास से गुजर रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी.
उन्हें घायल अवस्था में दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बदमाशों ने कुशेस प्रसाद के सिर और पेट में गोली मारी थी. कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की हत्या की जांच के लिए एसडीपीओ सदर अनोज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है.
अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना पर एसएसपी गरिमा मलिक का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. गुरुवार को भी पटना के एक बड़े कारोबारी की हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में एक ठेकेदार की हत्या की गई थी.
बिहार में हत्या की वारदातों को लेकर विपक्षी दल हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ''पटना और मुज़फ़्फ़रपुर में कारोबारियों की हत्या के बाद आज फिर दरभंगा, गया, बेगुसराय और गोपालगंज में व्यवसायियों की गोली मारकर निर्मम हत्या. नीतीश जी, आपके पास सीट शेयरिंग के अलावा कुछ काम बचा है कि नहीं?? अब क्या कहे, किससे कहे, कैसे कहे? पूरी सरकार निर्लज्ज हो चुकी है.''
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''बिहार में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे है. चहुंओर गोलियों की तड़तड़ाहट से आम आदमी खौफ में है. CM ने थानों की बोली लगा दी है. जातीय आधार पर पोस्टिंग हो रही है. JDU नेताओं और पुलिसकर्मियों के लिए शराबबंदी कामधेनु गाय बन गयी है.''
यह भी पढ़ें-
चीन की हर चाल को भारत का जवाब है बोगीबील पुल, जानें क्या है इसकी खासियत
बिहार NDA में सीटों पर बन गई बात, रामविलास पासवान भेजे जाएंगे राज्यसभा, आज हो सकता है एलान
देखें वीडियो-