राम मंदिर निर्माण कोई नहीं रोक सकता: साक्षी महाराज, जानें किसने क्या कहा
![राम मंदिर निर्माण कोई नहीं रोक सकता: साक्षी महाराज, जानें किसने क्या कहा Construction Of Ram Temple In Ayodhya At Any Cost Firebrand Bjp Leader Sakshi Maharaj राम मंदिर निर्माण कोई नहीं रोक सकता: साक्षी महाराज, जानें किसने क्या कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/19184844/Ram-Mandir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: 1992 में अयोध्या का विवादित ढांचा गिराने के मामले में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश होने के लिए लखनऊ पहुंचे. आडवाणी के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, वर्तमान केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, बीजेपी नेता विनय कटियार, साध्वी रितंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास और महंत राम विलास वेदांती को भी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश होना है. आपको बता दें कि आज आडवाणी, जोशी और उमा भारती समेत 12 लोगों पर आरोप तय होंगे.
इस दौरान पेशी के लिए आए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि धरती की कोई ताकत अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण नहीं रोक सकती. तो वहीं पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी नेता निर्दोष हैं हमने मंदिर के खंडहर को गिराकर राम मंदिर बनाया था. जानें इस मामले में किसने क्या कहा ?
मैं खुद को अपराधी नहीं मानती: उमा भारती
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ पहुंची केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं तो कोर्ट का सम्मान रखने के लिए आ गई हूं. क्योंकि मैं कोर्ट की इज्जत करती हूं. कोर्ट से उम्मीद के सवाल पर उन्होंने कहा, ''हम भगवान के मामले में, भगवान से ही उम्मीद रखते हैं. और चूंकि मैंने पूरी आस्था से भागीदारी की है इसलिए मैं खुद को अपराधी नहीं मानती हूं.''
ढांचा ढहाने वालों में मैं भी था शामिल: राम विलास वेदांती
वरिष्ठ हिन्दुत्ववादी नेता महंत राम विलास वेदान्ती ने आज कहा कि अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने वालों में वह भी शामिल थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की इसमें कोई भूमिका नहीं है.
अयोध्या के बाबरी मामले की सुनवाई के सिलसिले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश होने आये वेदांती ने कहा, ‘‘अयोध्या में विवादित ढांचे की मीनार गिराने वालों में मैं भी शामिल था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आडवाणी और जोशी निर्दोष हैं ...’’ वेदांती ने कहा कि वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कोई नहीं रोक सकता: साक्षी महाराज
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के लिए आये बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ‘‘मैंने कोई अपराध नहीं किया है...मैंने कुछ गलत नहीं किया है...वस्तुत: मैं सौभाग्यशाली हूं...धरती की कोई ताकत अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को नहीं रोक पाएगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब इस बारे में और बहस नहीं होनी चाहिए क्योंकि जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया था, आज वे ही राम भक्त हो गये हैं...मुसलमान खुद इसके लिए आगे आ रहे हैं.’’ महाराज ने कहा कि बाबर विदेशी था और उसका भारत से कोई लेना देना नहीं था. मीडिया को भी बार-बार इसे ‘बाबरी’ नहीं कहना चाहिए. यह ‘राम जन्मभूमि’ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)