मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में उप निरीक्षक की हत्या के मामले में वांछित भाड़े के दो हत्यारों को मुठभेड़ के बाद मुजफ्फरनगर के शाहपुर इलाके से पकड़ लिया गया. 24 तारीख को दारोगा मेहरबान अली की लाश नाले में मिली थी.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने बताया कि तहसीन और शौकीन के सिर पर पांच - पांच हजार रूपये का इनाम था. एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी और कांस्टेबल विपिन कुमार गोली लगने से घायल हो गये.


उप निरीक्षक मेहरबान अली (59) शनिवार को शाहजहांपुर से लापता हो गए थे. उनका शव रविवार को बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया था कि अली की पत्नी ने विवाहेतर संबंध के चलते भाड़े के इन दोनों हत्यारों से उसकी हत्या करवा दी.


पुलिस ने बताया था कि उसकी पत्नी ने मुजफ्फरनगर में आरोपियों से संपर्क किया था और अली को मारने के लिए 50 हजार रूपये दिए थे. अली अपनी पत्नी और चार बेटियों की जीवन शैली पर आपत्ति करता था. अली की पत्नी और उसकी चार बेटियां पुलिस की हिरासत में हैं.


उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर के लिए क्लिक करें