मेरठ: तबादला होकर आये यूपी पुलिस के एक दारोगा की अंतरंग तस्वीरें और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. एक वीडियो में आरोपी दारोगा सरकारी गन से अपनी प्रेयसी को फायरिंग करा रहा है. सोशल मीडिया पर छाई इन तस्वीरों का संज्ञान लेते हुए आरोपी दारोगा को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. दो दिन पहले दारोगा नफीस अहमद का हापुड़ से मेरठ तबादला हुआ था.
शुक्रवार को नफीस अहमद का तबादला हापुड़ से मेरठ हुआ और उसी रात उसकी सनसनीखेज वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छा गईं. जो वीडियो वायरल हुए है वह बेहद निजी हैं. एक लड़की के साथ दारोगा नफीस अहमद अंतरंग अवस्था में है. वीडियो ऐसा है कि उसे बयान करना मुश्किल है. इसी अवस्था में लड़की के साथ बैठे हुए उसके कुछ फोटो भी हैं.
मेरठ: एसपी सिटी और एसपी क्राइम को विदेश से मिली जान से मारने की धमकी
दूसरे वीडियो में नफीस उसी लड़की को सरकारी पिस्टल से फायरिंग कराता दिखाई दे रहा है. हाथ में सरकारी पिस्टल लिये लड़की दारोगा को कहती है कि मोबाइल इस तरह पकड़ो जिससे उसका चेहरा भी आये. इसके बाद लड़की का चेहरा और पिस्टल लिये हाथ फ्रेम में आ जाता है. लड़की जमीन की ओर पिस्टल की नाल करके पूछती है कि अब ठीक है, ट्रिगर दबा दे. दो बार सहमति लेने के बाद लड़की ट्रिगर दबा देती है और फायर हो जाता है. फायर के बाद दारोगा लड़की के हाथ से पिस्टल ले लेता है.
कुंभ मेले पर डाक टिकट जारी, मनोज सिन्हा बोले- पहले की सरकारें इससे बचा करती थीं
कुछ ऐसे भी फोटो इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लड़की के फोन पर हुई निजी चैट है. इस चैट के साथ कुछ अंतरंग फोटो भी हैं जिनमें दारोगा नफीस लड़की के साथ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि लड़की दारोगा की गर्लफ्रैड है और यह वीडियो और फोटो भी उसी के फोन से वायरल किये गये हैं.
एसपी हापुड़ संकल्प शर्मा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी राजेश कुमार से जांच कराई और जांच में वीडियो और फोटो नफीस अहमद के पाये गये हैं. जांच रिपोर्ट मेरठ डीआईजी/एसएसपी अखिलेश कुमार को भेजी गई जिसके बाद दारोगा नफीस अहमद को सस्पैंड कर दिया गया है.
मेरठ डीआईजी/एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि हापुड़ एसपी की संस्तुति पर दारोगा नफीस का निलंबन किया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के साथ एक सीडी भी आई है जिसमें वायरल वीडियो और फोटो है. कार्रवाई से शासन को भी अवगत कराया गया है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने किया नागा सन्यासियों की अगुवाई में अयोध्या कूच का एलान