नई दिल्ली/लखनऊ : सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. रामगोपाल यादव को मीटिंग बुलाने का हक नहीं यह कहते हुए रामगोपाल यादव को भी समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यादव ने 6 साल के लिए निकाल दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक नहीं की, मुझसे नहीं पूछा गया फिर भी रामगोपाल यादव ने राष्ट्रीय अधिवेशन बुला दिया. मुख्यमंत्री का भविष्य रामगोपाल यादव खत्म कर रहे हैं. हमसे भी मुख्यमंत्री राय ही नहीं ले रहे हैं. समझ ही नहीं रहे हैं.
LIVE:
-अखिलेश यादव इस्तीफा नहीं देंगे-सूत्र
-केंद्र के सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
-समाजवादी परिवार में घमासान के बाद राजभवन को हाइ अलर्ट पर कर दिया गया है.
-सभी कर्मचारियों और राजभवन के स्टाफ़ की छुट्टियाँ निरस्त कर दी गई हैं.
-सूत्रों का कहना है कि यदि पिता-पुत्र यानी मुलायम व अखिलेश के बीच यदि कोई रास्ता नहीं निकलता तो केंद्र राष्ट्रपति शासन लगाने का तरफ बढ़ सकता है.
हालाँकि, यदि अखिलेश ख़ुद ही इस्तीफ़ा दे देते हैं तो दो संभावनायें हैं. पहला कि राज्यपाल राम नाइक अखिलेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर चुनाव तक बना रहने दें.
दूसरे, ज्यादा विवाद की स्थिति में राष्ट्रपति शासन का विकल्प तो है ही.
-केंद्र के सूत्रों के मुताबिक़ सरकार अपनी तरफ से राष्ट्रपति शासन के लिए ज़रा भी जल्दबाज़ी नहीं दिखाएगी, लेकिन हालात उस तरफ बढ़ते जरूर नज़र आ रहे हैं.
-मुलायम सिंह के घर हो रही है बैठक, अखिलेश को सीएम पद से हटाने की हो रही है तैयारी-सूत्र
-रात 8 बजे अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
-अखिलेश यादव के घर के सामने समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं
-मुलायम ने संविधान के खिलाफ काम किया-रामगोपाल यादव
-कार्यकर्ताओं की मांग पर बैठक बुलाई-रामगोपाल यादव
-एसपी में असंवैधानिक काम हो रहा है-रामगोपाल यादव
-नोटिस सुने बिना कार्रवाई गलत-रामगोपाल यादव
-रामगोपाल यादव ने कहा कि निष्कासन असंवैधानिक है
-अखिलेश माफी मांगेंगे तब देखेंगे-मुलायम सिंह यादव
-अखिलेश मुझसे लड़ता है-मुलायम सिंह यादव
यूपी में समाजवादी पार्टी के कुनबे में चल रही कलह ने बड़ा रूप ले लिया है. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को नोटिस जारी कर दिया था. नोटिस जारी कर मुलायम ने सीएम बेटे से पूछा कि 'पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ जाकर आपने अपने अलग उम्मीदवारों की लिस्ट कैसे जारी की. इसके लिए आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए ?' सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया है.
मुलायम के धोबिया पछाड़ से अखिलेश चित!
'दंगल' जारी है: सपा का चुनाव चिन्ह जब्त करा सकते हैं अखिलेश!
मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव को भी नोटिस भेजा था
मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव को भी नोटिस भेजा है. रामगोपाल से पूछा गया कि 'आपने पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मीडिया में बयान कैसे दिया ? आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए ?' इस तरह से बाप बेटे की बीच राजनीतिक खाई बड़ी होती जा रही है. इस बीच एक जनवरी को अखिलेश ने भी अपनी बैठक बुला ली है.
जाकिर नाइक की मुश्किलें बढ़ीं, कालाधन 'सफेद' करने के आरोप में ED ने दर्ज किया केस
मुलायम ने कल सुबह साढ़े 10 बजे सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है
गौरतलब है कि मुलायम ने कल सुबह साढ़े 10 बजे सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. कल रात अखिलेश ने मुलायम शिवपाल की लिस्ट से अलग 235 उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी की थी. इससे पहले अखिलेश यादव ने एक निजी कार्यक्रम में कहा कि 'समाजवादी पार्टी मेरी है मैं इसे क्यों तोड़ूंगा, कुछ सीटों पर मतभेद हैं, उम्मीद है सब सुलझ जाएगा.'
नोटबंदी : काले धन का 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', दुबई और हांगकांग तक लोढा का जाल
ये भी पढ़ें
पार्टी से निकाले जाने के बाद क्या अखिलेश बने रहेंगे सीएम?
मुलायम सिंह यादव होंगे यूपी के नए सीएम!
सपा से निकाले गए अखिलेश यादव, जानें किसने क्या कहा?
IN DEPTH: वे पांच कदम जो अब मुलायम कैंप और अखिलेश उठा सकते हैं!
केंद्र सरकार का यूपी में राष्ट्रपति शासन से इंकार नहीं- सूत्र