जम्मू: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 148 नए मामलों के सामने आने के बाद अब तक प्रदेश में इस महामारी से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6,236 हो गया है. वहीं, मंगलवार को ही कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत के बाद प्रदेश में इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या 87 तक जा पहुंची.
मंगलवार को सामने आए इन मामलो में से 128 कश्मीर घाटी से हैं, जबकि 20 मामले जम्मू संभाग से हैं. जम्मू में सामने आए मामलो में अधिकतर बाहरी राज्यों से यहां पहुंचे लोग हैं, जिनमें से अधिकांश पहले से ही क्वारंटीन हैं.
जम्मू संभाग में जिन 20 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें 5 रामबन, 5 कठुआ, 3 रियासी, 2 साम्बा, 2 डोडा, 2 उधमपुर और 1 मामला जम्मू ज़िले से सामने आया हैं.
वहीं, कश्मीर घाटी से जो 128 मामले सामने आए हैं. उनमें 45 पुलवामा, 28 श्रीनगर, 16 कुलगाम, 16 बारामुला, 7 कुपवाड़ा, 5 बांदीपोरा और 5 गांदरबल ज़िलों से सामने आए हैं. इसके साथ ही मंगलवार को दक्षिणी कश्मीर में एक 85 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:
कोरोना संकट: देश में पिछले पांच दिनों में सामने आए 75 हज़ार से ज्यादा केस, 1900 मरीज़ों की गई जान