प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी संगम नगरी प्रयागराज मे कोरोना संक्रमण के चार और मरीजों की पुष्टि हुई है. इन चार मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है.
जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि मंगलवार को और चार व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसमें एक व्यक्ति सोरांव के गोहरी गांव का निवासी है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंगापार सैदाबाद का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि ये शख्स पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित और फिलहाल एल1 अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति के संपर्क में आया था.
राम गोविंद चौधरी का सीएम योगी पर तंज, कहा- अफसरों ने जो लिखा, वही पढ़ दिया
उन्होंने आगे बताया कि चकिया में छोटी मस्जिद के पास नई आबादी में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा मऊआइमा के 11 साल के एक बच्चे में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. डॉक्टर ऋषि ने बताया कि ये चारों लोग मुंबई से लौटे हैं.
बतादें कि प्रयाराज में कोरोना के 71 मरीज मिले हैं, जिनमें से 34 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं, जिले में कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत भी हुई है.