कोरोना वायरस: 6 मरीजों में वायरस की पुष्टि के बाद आगरा में अलर्ट, 10 बेड का वॉर्ड बनाया गया
कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के चलते आगरा में हाई अलर्ट है.
![कोरोना वायरस: 6 मरीजों में वायरस की पुष्टि के बाद आगरा में अलर्ट, 10 बेड का वॉर्ड बनाया गया Corona virus 6 suspicious people sent in Delhi and Agra on high alert ANN कोरोना वायरस: 6 मरीजों में वायरस की पुष्टि के बाद आगरा में अलर्ट, 10 बेड का वॉर्ड बनाया गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/04191135/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है और सभी इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए प्रयास कर रहे है. उत्तर प्रदेश के आगरा के जिला अस्पताल में भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि आगरा के 6 मरीज जो कोरोना वायरस के ग्रसित हैं वो दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने ये भी बताया कि भारत में कुल 28 केस पॉटीजिव केस पाए गए हैं.
चिकित्सा विभाग के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं जिला अस्पताल में अलग से 10 बिस्तरों का वार्ड बनाया गया है. साथ ही एक टीम का भी गठन किया गया है. बाकि स्टाफ को ट्रेंड किया जा रहा है.
जो लोग बाहर से आगरा आए हैं या होटल में रुके हुए हैं उन पर भी नजर है ताकि इसके संक्रमण को रोक जा सके. वहीं कोरोना वायरस ने आगरा में भी पैर पसार दिए हैं.
कोरोना वायरस की आगरा के मरीजों में पुष्टि के बाद भय की स्थिति ना बने इसके लिए जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि सभी जनपद वासी ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचें. साथ ही लोगों से हाथ मिलाने से भी बचें.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)