आगरा: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है और सभी इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए प्रयास कर रहे है. उत्तर प्रदेश के आगरा के जिला अस्पताल में भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि आगरा के 6 मरीज जो कोरोना वायरस के ग्रसित हैं वो दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने ये भी बताया कि भारत में कुल 28 केस पॉटीजिव केस पाए गए हैं.


चिकित्सा विभाग के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं जिला अस्पताल में अलग से 10 बिस्तरों का वार्ड बनाया गया है. साथ ही एक टीम का भी गठन किया गया है. बाकि स्टाफ को ट्रेंड किया जा रहा है.


जो लोग बाहर से आगरा आए हैं या होटल में रुके हुए हैं उन पर भी नजर है ताकि इसके संक्रमण को रोक जा सके. वहीं कोरोना वायरस ने आगरा में भी पैर पसार दिए हैं.


कोरोना वायरस की आगरा के मरीजों में पुष्टि के बाद भय की स्थिति ना बने इसके लिए जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि सभी जनपद वासी ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचें. साथ ही लोगों से हाथ मिलाने से भी बचें.


ये भी पढ़ें-


CoronaVirus पर हेल्थ मिनिस्ट्री की मीटिंग खत्म, हर्षवर्धन बोले- भारत में कुल 28 केस, सावधानी ही बचाव है


अनुपम खेर ने सुझाया कोरोना वायरस से बचने का तरीका, कहा- भारतीय परंपरा अपनाएं, हाथ मिलाने की बजाय कहें 'नमस्ते'