पटना: पीएम मोदी के कोरोना वायरस पर भेजे एक सन्देश से बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेताओं तक ने होली मिलन समारोह को रद्द कर दिया है. हालांकि एनडीए के साथी जेडीयू ने इसे मानने से इनकार कर दिया है. जेडीयू कोटा के मंत्री श्याम रजक ने कहा, "मुझे किसी की जानकारी नहीं है कि कौन होली कैंसल कर रहे हैं. होली हमारी सांस्कृतिक कार्य है. हमलोग घर में मनाते हैं. दोस्तो के साथ मानते हैं और वो मनाएंगे.''


उन्होंने आगे कहा,'' कोरोना एक बहुत ही खतरनाक बीमारी आ गई है जो एक वायरस है अब उससे बच कर लोगों को रहना चाहिए. स्वास्थ्य की चिंता और राज्य की चिंता और समाज की चिंता हो तो हम तो आम जनता के बीच जाएंगे और होली मनाएंगे, हम तो जाते रहते हैं कभी रुकते नही है.''


वहीं बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा, "पटना साहिब लोकसभा कुम्हरार के सभी लोगों ने सामुहिक रूप से तय किया है कि जो सामुहिक एकत्रीकरण होता है वो न हो. एहतियात रखते हुए हमलोगों ने होली मिलन का जो कार्यक्रम रखा था उसे स्थगित करने का विचार किया है.''


बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने होली मिलन समारोह कैंसिल किये जाने को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि सभी को कैंसिल करना चाहिए. अभी पार्टी द्वारा कोई व्हिप तो जारी नही किया गया है लेकिन हमारे लिए जब हमारे नेता कैंसिल कर रहे है, जब डॉ हर्षवर्धन जो स्वास्थ्य मंत्री है उन्होंने ने भी इसपर इससे बचने और परहेज करने के लिए आगाह किया है तो बचना चाहिए.''