Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना के 103 नए मामले, ऊधम सिंह नगर में निकले सबसे ज्यादा 26 केस
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 103 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा ऊधम सिंह नगर जिले में 26 कोरोना मरीज निकले हैं. अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 2505 हो गई है.
देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 103 नए मामले निकलकर सामने आए हैं. राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2505 हो गई है. मंगलवार को 20 मरीज कोरोना को परास्त कर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. अबतक 1541 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. राज्य में 61.52 प्रतिशत से ज्यादा मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं. वहीं, राज्य में 29 कोरोना मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है.
जिलेवार मंगलवार को निकले मरीज
- ऊधम सिंह नगर-26
- पौड़ी-20
- अल्मोड़ा-11
- बागेश्वर-4
- चंपावत-1
- देहरादून-7
- हरिद्वार-9
- नैनीताल-6
- टिहरी-12
बागेश्वर में 4 नए मरीज
बागेश्वर जिले में मंगलवार को चार नए कोरोना मरीज निकले हैं. दो मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली है, जबकि एक मरीज गाजियाबाद और एक मरीज हरियाणा से लौटा है. चारों मरीज पहले से अलग संस्थागत सेंटर्स में रखे गए थे. जिन्हें अब जिले के कोविड अस्पताल में लाया गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 63 हो गई है. 18 एक्टिव केस हैं.
टिहरी में 12 नए मरीज
टिहरी जिले में कोरोना पॉजिटिव 12 नए मरीज निकले हैं. सभी की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र की बताई जा रही है. जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 389 हो गई है.
यह भी पढ़ें:
UP प्रयागराज में 13 पुलिस कर्मियों को हुआ कोरोना, जिले में मरीजों का आंकड़ा दो सौ के पार