जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार सुबह 579 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आए नए मामलों में 14 कोटा के और चार बीकानेर के हैं.


कोटा से दर्ज नए मामले संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित तेलघर और चंद्रघाट इलाकों में सामने आए हैं. वहीं बीकानेर में जो चार लोग संक्रमित पाए गए हैं, वे पहले से संक्रमित बुजुर्ग महिला के पारिवारिक सदस्य हैं.


राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो विदेशी नागरिकों के अलावा 50 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के अरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. जयपुर में अब तक राज्य में सबसे ज्यादा 221 मामले सामने आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें


आज PM Modi की बैठक के बाद तय हो सकता है Lockdown बढ़ेगा या नहीं, WHO की सलाह- जल्दबाजी ठीक नहीं
कोरोना वॉरियर्स के लिए 3D प्रिंटर की मदद से फेस शील्ड तैयार कर रहा है दिल्ली का छात्र