पटनाः बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,289 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 35 मरीजों की इस घातक वायरस से मौत हो चुकी है.


उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात से पटना जिले में कोविड-19 के 24 नए मरीज सामने आए, जिनमें तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक जिले में दो मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि शनिवार तक जिले के 198 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 122 उपचाराधीन हैं.


राज्य में संक्रमण के कुल मामलों के करीब 10 फीसदी मामले पटना और भागलपुर जिलों से हैं। पटना में 322 मामले और भागलपुर में 319 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 31 जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या 100 से अधिक है. वहीं, राज्य में अब तक 1.20 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है.


वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या तीन लाख 20 हजार के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 लाख 20 हजार 922 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9195 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 62 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटो में 11 हजार 929 से मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हुई है.


इसे भी पढ़ेंः


कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली के लिए इमरजेंसी मीटिंग बुलाने के दिए निर्देश


ABP न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, आदित्य ठाकरे ने 6 दिन के बच्चे के इलाज के लिए दिए एक लाख रुपए