पटना: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी ने पटना की फल और सब्जी मंडी को बेजान बना दिया है. पटना का सबसे बड़ा फल मंडी बाजार देशभर में फल व्यवसायियों के लिए जाना पहचाना नाम है. यहां पर लाखों-करोड़ों रुपयों का कारोबार होता है.


कोरोना वायरस की वजह से कल पटना की फल और सब्जी मंडी में दुकानदारों की हजार रुपए तक की बिक्री नहीं हुई. बाजार में फल और सब्जियां काफी मात्रा में मौजूद थीं लेकिन उनको लेने के लिए ग्राहक नहीं दिखाई दिए.


इसको लेकर दुकानदार अनवर हुसैन का कहना है, '' कोरोना वायरस की वजह से बाजार घट गया है.आमदनी नहीं है. माल जस का तस पड़ा हुआ है. कच्चा माल होने के कारण माल को कम दामों में बेचना पड़ रहा है. फिर भी बिक नहीं पा रहा है.''


अनवर हुसैन ने आगे कहा, '' पहले की अपेक्षा 30 से 35 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी माल बिक नहीं रहा है. पहले अनार 100 से 130 रुपए बिकता था आज ये 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. फिर भी खरीदार जुट नहीं पा रहे हैं.''


वहीं दुकानदार बैजनाथ राय ने बताया, "कोरोना वायरस के डर से मंडी में खरीदारों में कमी आई है. ऐसे में जो खरीदार मिलते हैं उन्हें कम दामों पर भी सौदा करना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा सौदा कच्चा है. अगर नहीं बिका तो भी नुकसान है. ऐसे में जो दाम मिले उन्ही दामों पर बेच कर अपनी पूंजी निकलने की कोशिश की जा रही है.''


आगे उन्होंने कहा, '' रामनवमी और छठ पर्व को लेकर हम ऑर्डर लगा चुके हैं तीन से चार दिनों में माल आ भी जायेगा ऐसे में क्या खरीदार जुटते है या नहीं आशंका है.''


वही पटना के राजेंद्र नगर पुल के नीचे सब्जी मंडी का भी हाल बेहाल है. सब्जी मंडी में ग्राहक तो कुछ दिखाई दे रहे हैं पर सब्जी की मंडी में सब्जी का दाम काफी कम हो गया है. दुकानदार का साफ तौर पर कहना है दाम तो घटे हैं पर खरीददार काफी कम दिखाई दे रहे हैं.


सब्जी व्यवसायी संतोष ने कहा कि " कोरोना वायरस के चलते खरीदारों में पहले के अपेक्षा काफी कमी आई है. पहले शाम को ग्रहकों की भीड़ देखते बनती थी पर अभी शाम के समय भी ग्राहक नहीं जुट पाते हैं, सब्जी के दामों में भी पहले की अपेक्षा थोड़ी गिरावट आई है. फिर भी कोरोना वायरस के चलते घरों से लोग नहीं निकल रहे हैं."


ये भी पढ़ें-


पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, कोरोना को फैलने से रोकें


Coronavirus: भारत में 315 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, जानें- किस राज्य में है कितने मामले