पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार में विधायकों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विधान परिषद के सदस्य बकायदा मास्क पहनकर पहुंचे. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य में कोरोना का एक भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है. लगातार निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी अस्पतालों में सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गई है.


भारत सरकार से भी संपर्क में हैं- मंगल पांडे


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, "सरकार पूरी तरीके से गंभीर है. हम सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भारत सरकार के भी संपर्क में हैं. लोगों से ये अपील जरूर करना चाहेंगे कि इसको लेकर ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अब तक कुल 49 सैंपल में से 45 की जांच रिपोर्ट हमारे पास आई हैं, जो निगेटिव हैं. तीन रिपोर्ट अभी अवेडेट हैं जो बाद में गया है. एक रिपोर्ट को किसी कारण से रिजेक्ट कर दिया गया है. मतलब अभी तक एक भी केस बिहार में पॉजिटिव नहीं पाया गया है.''


बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था 


मंगल पांडे ने कहा, ''बिहार सरकार के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गई है. कोई अगर जांच कराना चाहता हो तो सभी कॉलेजों के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में इसकी व्यवस्था की गई है. पहले इसकी जांच हम पुणे भेजकर करा रहे थे. अब NICED जो कलकत्ता में है, वहां जांच की जा रही हैं. अभी तक जो भी सैंपल्स आए हैं, उसकी जांच हम करा रहे हैं.''


बिहार विधान परिषद में बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय भी मास्क पहन कर पहुंचे. सच्चिदानंद राय ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही जरूरी है. एहतियात रखना जरूरी है. सभी को मास्क लगाना है. साबुन से हाथ भी धोना है और लोगों से दूर से हाथ जोड़कर अभिवादन करना है. टीवी पर इस तरह के प्रचार हो रहे हैं जिसका हमलोग अनुसरण कर रहे हैं.