कोरोना: बिहार में अपने-अपने गांव जाने वालों की आई डराने वाली तस्वीरें, बस में छत तक खचाखच चढ़े यात्री
कोरोना वायरस के बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन है लेकिन इसी बीच बिहार से एक ऐसी तस्वीर आई जो काफी डराने वाली है.
![कोरोना: बिहार में अपने-अपने गांव जाने वालों की आई डराने वाली तस्वीरें, बस में छत तक खचाखच चढ़े यात्री coronavirus bihar people croud at bus stand even in lockdown question on nitish govt कोरोना: बिहार में अपने-अपने गांव जाने वालों की आई डराने वाली तस्वीरें, बस में छत तक खचाखच चढ़े यात्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/23182704/pjimage-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कोरोना वायरस के मद्देनजर देश के ज्यादातर इलाकों में लॉकडाउन है लेकिन बिहार में लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल रहे हैं. बिहार में खुले आम स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
बसों में भर-भर कर लोग सफर कर रहे हैं. इस तरह की तस्वीर बिहार के लोगों और बिहार सरकार पर बड़े सवाल खड़े करती है. अगर इसी तरह लोग भीड़ में सफर करेंगे और लॉकडाउन में घरों से बाहर आएंगे तो कम्यूनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. इसका न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश पर भयानक असर पड़ेगा.
ऐसे वक्त में जब देश इस भयंकर वायरस से बचने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है, ऐसी स्थिति में यह तस्वीर यकीनन भयावह है. ये तस्वीर कई सवाल खड़े करती है. नीतीश सरकार और बिहार पुलिस इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. नीतीश कुमार की सरकार बस स्टैंड को बंद क्यों नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि बिहार की भीड़ पूरे देश के लिए चिंताजनक है. अब तक देश में 418 मामले सामने आए हैं जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)