Coronavirus: अहमदाबाद में निजी अस्पतालों को नहीं खोलने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी
कोरोना वायरस से अहमदाबाद शहर बुरी तरह प्रभावित है. शहर में करीब 300 नए मामले आए हैं. अब इसकी रोकथाम के मद्देनजर निगम अधिकारियों ने दूध और दवाइयां बेचने वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें एक सप्ताह के लिए बंद रखने का आदेश दिया है.
अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निकाय ने कहा है कि अगले 48 घंटों में सभी निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लीनिक दोबारा खोले जाएं और आदेश का पालन नहीं होने पर उनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बीते 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही शहर के अधिकांश निजी अस्पताल और क्लीनिक बंद हैं. उन्होंने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम(एएमसी) ने महामारी रोग अधिनियम के तहत शहर के 1,000 बिस्तरों की क्षमता वाले नौ अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है.
मंगलवार को शहर में कोविड-19 की स्थिति की निगरानी के लिए नियुक्त किए गए अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एएमसी ने प्रत्येक जोन में 50 वातानूकुलित कमरों की क्षमता वाले तीन सितारा सहित कई निचले स्तर के होटलों को कोविड देखभाल केंद्र बनाने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘निजी क्लीनिक / नर्सिंग होम / अस्पतालों को 48 घंटे के भीतर खोलने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा और इसका पालन नहीं करने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.”
गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘क्लीनिक नहीं खोलने वाले डॉक्टरों को कोविड देखभाल केंद्रों या घर पर पृथक-वास में रह रहे रोगियों की देखभाल करने के लिए कहा जाएगा.’’
EXCLUSIVE: प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, इस सवाल पर हुए नाराज मध्य प्रदेश: सास-ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी, बेटी की तरह घर से किया विदा