लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 4 के दौरान कोरोना के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 229 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6724 हो गया है. कुल मामलों में 1725 प्रवासी मजदूरों से जुड़े हुए हैं.


वहीं,  राज्य में अभी 2723 एक्टिव केस हैं, जबकि 3824 संक्रमण मुक्त के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 177 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 8 मरीजों की जान जा चुकी है.


प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस आगरा से सामने आए हैं, जहां सर्वाधिक 866 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 335 हो गई है. वहीं, कानपुर में 337 केस और नोएडा में 362 केस सामने आ चुके हैं.


यूपी में जिलेवार संक्रमितों का आंकड़ा




  • सहारनपुर में 232 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.

  • फिरोजाबाद 227, गाज़ियाबाद 243, मुरादाबाद 187, रामपुर 170, वाराणसी 161, बाराबंकी 142, बस्ती में 143, जौनपुर 138, अलीगढ़ 129, हापुड़ 109, बुलंदशहर में 108 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.

  • सिद्धार्थनगर 93, गाजीपुर 92, अमेठी, बिजनौर 80-80, बहराइच 74, अयोध्या 70, संभल, सुल्तानपुर 68-68, प्रयागराज 78, रायबरेली 67, मथुरा, प्रतापगढ़ 65-65, संतकबीर नगर 64, लखीमपुर 62, देवरिया, गोरखपुर में 60-60 कोरोना पॉजिटिव केस

  • अमरोहा 59, आज़मगढ़ 55, गोंडा 52, बरेली 51, मुज़फ्फरनगर 50, अंबेडकरनगर 49, कौशांबी 47, इटावा 46, महाराजगंज 44, जालौन 43, शामली 42, फतेहपुर, पीलीभीत 41-41, सीतापुर 39, हरदोई, कन्नौज 38-38, बदायूं, बलरामपुर 36-36, बलिया, झांसी 32-32, मिर्जापुर 31, भदोही 30 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले.

  • चित्रकूट, श्रावस्ती, बागपत 29-29 केस मिले हैं.

  • उन्नाव 28, मैनपुरी 27, फर्रुखाबाद 25, बांदा 23 केस सामने आ चुके हैं.

  • औरैया, हाथरस 22-22 और चंदौली में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

  • शाहजहांपुर में 19, एटा 16, कानपुर देहात, कासगंज, मऊ 15-15, कुशीनगर, महोबा में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज

  • सोनभद्र 5, हमीरपुर 6, ललितपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले.


आगरा कोरोना अपडेट


आगरा में कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 761 हो गई है. जिले में मंगलवार को 6 नए केस मिलने के बाद आंकड़ा 870 हो गया है. वहीं, जिले में अभी तक 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. अब कुल एक्टिव केस की संख्या 76 है. वहीं, जिले में अब तक 12384 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. अब तक 87.47 % लोग पूर्ण ठीक हो चुके हैं.


कानपुर कोरोना अपडेट


कानपुर में 4 और नए कोराना पॉजिटिव केस मिले हैं. दो केस डिप्टी पड़ाव से और दो प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 337 हो गई है. जबकि 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 26 हुई.


यह भी पढ़ें:


सहारनपुर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा बढ़कर 217 हुआ