Coronavirus: बिहार में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, 61 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या
पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस से फैली महामारी के चपेट में है. बिहार में भी ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन नए मामले के सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 हो गई है.
पटना: बिहार में कोरोना वायरस पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 61 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज का पहला अपडेट जारी करते हुए कहा कि नवादा में एक 45 साल के पुरुष की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. यह शख्स कैसे कोरोना वायरस के चपेट में आया इस बारे में पूरी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. बिहार में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राज्य का सीवान जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. यहां एक ही परिवार के 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का आज 18वां दिन है, लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक 6761 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. इनमें से 516 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 206 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया है. राज्य में अबतक सबसे ज्यादा 97 लोगों की मौत हुई है.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 97, गुजरात में 17, मध्य प्रदेश में 16, पंजाब में 11, दिल्ली में 13, तमिलनाडु में 8, तेलंगाना में 7, आंध्र प्रदेश में 6, कर्नाटक में 6, पश्चिम बंगाल में 5, जम्मू-कश्मीर में 4, उत्तर प्रदेश में 4, हरियाणा में 3, राजस्थान में 3, केरल में 2, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिसा में एक-एक मौत हुई है.