प्रयागराज: कोरोना वायरस के खतरे को लेकर संगम नगरी प्रयागराज के लोग लॉकडाउन के बावजूद लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन के दूसरे दिन भी लोग आवश्यक सेवाओंं के नाम पर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर सड़कों पर रिक्शे चल रहे हैं और दुकानें भी खुली हुई हैं. हालांकि पुलिस आज ज़्यादा मुस्तैद नजर आ रही है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कल के मुकाबले आज ज्यादा सख्ती बरती जा रही है, लेकिन कुछ लोग सड़कों पर बेवजह टहल रहे हैं. वाहनों पर सवार होकर सड़कों का सन्नाटा देखने के लिए निकल रहे हैं तो गलियों और कॉलोनियों में इकट्ठे होकर लॉकडाउन का मजाक बनाने पर तुले हुए हैं.
प्रयागराज में लॉकडाउन तोड़ने पर दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सौ से ज्यादा वाहनों का चालान किया गया है, लेकिन सड़कों पर वह असर नजर नहीं आ रहा है जो होना चाहिए था. हालांकि लॉकडाउन तोड़ने वाले लोग गिनती के हैं. यहां ज्यादातर लोग इसका पालन कर रहे हैं. घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी को ठीक से निभा रहे हैं. पुलिस वालों के रोकने पर ज्यादातर लोग दवा- दूध और राशन लाने की बहानेबाजी कर रहे हैं.
शहर में पुलिस ने आज सभी प्रमुख रास्तों -सड़कों और चौराहों को बैरीकेड कर दिया है, लेकिन कोरोना को रोकने के लिए यहां और सख्ती बरतने के साथ लोगों के जागरूक होने की जरुरत है. हालांकि बाहर निकलने और तफरीह करने वालों की संख्या कल के मुकाबले आज घटी है और आज लॉकडाउन का ज्यादा असर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: COVID 19 से देश में 11वीं मौत, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के पार
Coronavirus: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, आर्थिक पैकेज सहित कुछ बड़े एलान संभव