Coronavirus: बिगड़ते हालात के बीच हटाए गए आगरा के CMO, सीएम योगी भी एक्शन में आए
आगरा में लगातार बिगड़ते हालात को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में आ गए हैं.आगरा में बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए सीएम 11 की टीम के प्रमुख पांच सदस्य शहर में होंगे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद सरकार ने आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मुकेश कुमार वत्स को हटा दिया है. डॉ आरसी पांडेय को नया सीएमओ बनाया गया. डॉ पांडेय को पहले आगरा में ही विशेष कार्याधिकारी बनाया गया था.
राज्य के मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि डॉ मुकेश कुमार वत्स की जगह डॉ आरसी पांडेय आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे. कोरोना वायरस के प्रसार की वजह से आगरा में मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
Special Officer Dr. RC Pandey to take charge as Agra Chief Medical Officer with immediate effect, replacing Dr. Mukesh Kumar Vats. The decision has been taken considering the current situation prevailing in Agra due to spread of #COVID19: Amit Mohan Prasad, State Chief Secretary pic.twitter.com/AOyQm3U6Zk
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2020
आगरा में लगातार बिगड़ते हालात को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में आ गए हैं. हालात पर नियंत्रण करने के लिए पांच लोगों की टीम लखनऊ से आगरा आएगी. इन लोगों में शामिल हैं....
1- आलोक कुमार, प्रमुख सचिव / नोडल अधिकारी आगरा 2- रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा 3- विजय प्रकाश, आईजी आईपीएस 4- डॉ अविनाश कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी 5- प्रो आलोक नाथ, प्रोफेसर एसजीपीजीआई लखनऊ
यह टीम बढ़ते कोरोना मरीजों का जायजा लेगी. आगरा में बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए सीएम 11 की टीम के प्रमुख पांच सदस्य शहर में होंगे. सूत्रों के अनुसार विशेष विमान से वे ताजनगरी पहुंचेंगे और यहीं कैंप करेंगे. ताजनगरी में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार अब पूरा जोर लगाने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें-
आज मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक, कोरोना के खिलाफ आगे की रणनीति पर होगी चर्चा