बिहार में दिखाई दे रहा है जनता कर्फ्यू का असर, लोग नहीं निकल रहें हैं घरों से बाहर
जनता कर्फ्यू का असर बिहार में भी दिखाई दे रहा है.सुबह से ही बिहार की सारी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
पटना: बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दे रहा है. गांव से लेकर शहर के चौराहों तक लोग नहीं दिखाई दे रहे हैं. इसी को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जिला मुख्यालय से लेकर दूर दराज इलाकों में सब कुछ बंद है.
उन्होंने कहा कि कोई घर से नहीं निकल रहा है. हर दो घंटे पर अपडेट लिया जा रहा है. पीएम मोदी की अपील का असर साफ दिखाई दे रहा है. अभी तक यह कहा जा सकता है कि बिहार में जनता कर्फ्यू सफल है. जनता कर्फ्यू की वजह से लोग खुद ही घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
गाड़ियां तो बिल्कुल नहीं चल रही हैं. सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. रेलवे स्टेशन, बझ स्टैंड, ऑटो सब ठप्प हैं. सार्वजनिक स्थल जिसमें मंदिर, पार्क सभी बंद है. आरा शहर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई और पुणे से आने वाली दो स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.
ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों की पहले स्क्रिनींग की जा रही है. वहीं गया शहर में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर महाबोधि मंदिर पूरी तरह से बंद है. इसके अलावा नालंदा में जनता कर्फ्यू को लेकर लोग सजग हैं और अपने घरों से बाहर नहीं निकले रहे हैं. यही हाल बक्सर और कैमूर जिले का है. वहीं बिहार के सहरसा में भी जनता कर्फ्यू का नजारा देखने को मिल रहा है. यहां सारी दुकानें बंद, सड़कें सुनी,और चौक चौराहा भी वीरान है.
ये भी पढ़ें-
Janta Curfew के दौरान कैसा है देश का हाल, जानें इससे जुड़ी पांच बड़ी बातें
Janta Curfew के दौरान कैसे हैं शाहीन बाग के हालात, क्या अभी भी जारी है प्रदर्शन?