जयपुर: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार कड़े क़दम उठा रही है. मंगलवार से राज्य की सड़कों पर अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के अलावा कोई निजी वाहन नहीं चल सकेगा. इसके अलावा राज्य के स्टेट हाईवे के सभी टोल नाके आज रात बारह बजे से बंद कर दिए जायेंगे. राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर सोमवार की शाम बुलाई समीक्षा बैठक में ये निर्देश जारी किए.
बैठक में सी एम इस बात को लेकर गंभीर दिखे कि राज्य में लॉकडाउन के पहले दिन नागरिकों का रवैया गंभीर नहीं रहा. राजधानी जयपुर समेत ज़्यादातर जिलों में लोग सड़कों पर दिखाई देते रहे जो कोरोना की रोकथाम के लिहाज़ से बड़ी चूक है. गहलोत ने इस मुद्दे को लेकर राज्य की जनता को अपने ट्वीट के ज़रिए आगाह भी किया है.
गहलोत की नाख़ुशी को इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने राज्य की जनता को हिदायत तक दी है कि अगर लॉकडाउन को लेकर जनता का रवैया नहीं बदला तो राज्य सरकार को कर्फ़्यू तक लगाना पड़ सकता है. राजस्थान देश का पहला राज्य हैं जिसने अपने यहां 31 मार्च तक लॉक डाउन घोषित किया है.
सरकार के निर्देशों के मुताबिक किराना व्यापार (अल्टरनेट डे) यानी एक दिन छोड़ कर एक दिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 तक 4 घंटे खोलने के निर्देश दिए गए. इसमे व्यापारी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को 4 -4 घंटे खाद्य जीन्स का व्यापार कर सकेंगे, उपभोगताओं को खाद्य सामग्री दे सकेंगे. उसमे भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं करने की विशेष हिदायत दी गई है.
गहलोत ने कहा दूध विक्रेता सिर्फ सुबह 5 बजे से 11 बजे तक ही दूध वितरण करेंगे. सब्जी विक्रेता सुबह मुख्य सब्जी मंडी में भी एक दिन छोड़ कर एक दिन सुबह 5 से लेकर 11 बजे तक थोक सब्जी खरीद कर लारी द्वारा चलते फिरते हर मोहल्लों में सब्जी वितरण करेंगे. कोई भी एक जगह रुक कर या भीड़ इकट्ठी कर सब्जी का वितरण नहीं करेगा. सभी हेयर कटिंग सैलून को स्थाई रूप से 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं क्योकि वहां कोरोना से संक्रमित होने की सबसे ज्यादा संभावना है. मेडिकल शॉप व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे अन्य सभी व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद रहंगे.
राजस्थान में 31 मार्च तक Lockdown, गरीबों को पुलिस बांट रही है फूड पैकेट्स
Coronavirus: लॉकडाउन और कर्फ़्यू के बीच फ़र्क़ को समझिए