Hotspot Ground Report : नोएडा के सील इलाकों में घर पर ही पहुंच रहा है ज़रूरी सामान, तैनात हैं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी
हर हॉटस्पॉट पर एक उच्ताधिकारी को किया गया है तैनात. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख हो रही है राशन की डिलीवरी.
![Hotspot Ground Report : नोएडा के सील इलाकों में घर पर ही पहुंच रहा है ज़रूरी सामान, तैनात हैं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी Coronavirus Hotspot Ground Report: Important goods arriving at home in the sealed areas of Noida, police-administration officers are deployed ANN Hotspot Ground Report : नोएडा के सील इलाकों में घर पर ही पहुंच रहा है ज़रूरी सामान, तैनात हैं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/11083612/Untitled-design-37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 22 हॉटस्पॉट की पहचान करने के बाद उन्हें सील कर दिया गया था. इसके बाद इनकी सुरक्षा और लोगों की आवाजाही रोकने के लिए यहां उच्च अधिकारी तैनात हैं. इसके अलावा यहां पर लोगों की ज़रूरतों का सामान उनके घर पर ही पहुंचाया जा रहा है. ग़ौरतलब है कि नोएडा यूपी के उन 15 ज़िलों में शामिल हैं जिनके हॉटस्पॉट इलाक़ों को सील कर दिया गया है.
हॉटस्पॉट इलाके यानी जहां कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है. इन इलाकों को सील कर दिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह कड़ा कदम उठाया गया है. इन इलाकों से किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं है ना ही इन इलाकों के अंदर कोई जा सकता है ना ही कोई बाहर निकल सकता है. सभी जरूरी सामान डोर टू डोर डिलीवर किया जा रहा है. हर हॉटस्पॉट पर एक उच्च अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है.
एबीपी न्यूज़ की टीम ने नोएडा के अलग-अलग हॉटस्पॉट पर जाकर मुआयना किया. नोएडा के सेक्टर 137 में दो सोसाइटी लॉजिक्स ब्लॉसम कंट्री और Paras Tierea और वज़ीदपुर गांव को सील कर दिया है. सोसायटी के चारों तरफ रोड पर पुलिस बेरीकेडिंग है. किसी को सोसाइटी के आसपास भी जाने की इजाज़त नहीं है. लाॉजिक्स ब्लॉसम कंट्री सोसाइटी में तकरीबन 1000 घर हैं. पूरी सोसाइटी में तकरीबन 4000 के लोग रहते हैं. इस सोसाइटी से तीन कोरोना वायरस मरीज़ हैं. तीनों कोरोना संक्रमित लोग एक ही परिवार के हैं. बराबर में Paras Tiera सोसाइटी से दो करोना मरीज़ हैं. सभी जरूरी सामान लोगों के घरों तक ही पहुंचाया जा रहा है.
वहीं प्रशासन की तरफ से कुछ कंपनियों को नियुक्त किया है। उन कंपनियों के वेंडर सोसाइटी में समय अनुसार और लोगों की जरूरत के हिसाब से सभी सामान पहुंचा रहे हैं. पुलिस प्रशासन के लोग भी इलाके में मौजूद थे. साथ ही एक-एक उच्च अधिकारी को भी अलग-अलग हॉटस्पॉट की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. सोसायटी के बाहर मौजूद मिल्क वेंडर ने बताया कि हम सामान को सोसायटी गेट पर पहुंचा देते हैं बारी-बारी से लोग आकर जो उन्हें जरूरत होती है वह सामान ले जाते हैं. सील इलाकों और सोसाइटी में किराने का सामान, सब्जियां, दूध, दवाइयां और अन्य चीजें लोगों के दरवाजे पर पहुंचाई जा रही है और लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है.
नोएडा के सेक्टर 150 पर भी दूध वेंडर दूध लेकर पहुंचा और बारी-बारी से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सोसाइटी गेट पर लोग दूध लेने पहुंचे. इस सोसाइटी में तकरीबन 1000 लोग रहते हैं. इस सोसाइटी से दो कोरोना वायरस पॉजिटिव लोग पाए गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)