लखनऊ: नवरात्रि में पीएम नरेन्द्र मोदी व्रत रखते हैं. वो भी पूरे नौ दिनों का. मोदी की तरह ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी व्रत पर रहते हैं. पूजा पाठ भी करते हैं और सरकारी काम काज भी करते हैं. यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है इसीलिए चुनौतियां भी उतनी ही बड़ी हैं. उनकी सबसे बड़ी चिंता ये हैं कि कोरोना वायरस और न फैले. इसके लिए उन्होंने पूरी ताक़त झोंक दी है.


इन दिनों सवेरे से लेकर देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहता है. लोगों को खाने पीने का सामान मिल रहा है या नहीं ? अस्पतालों में इंतज़ाम कैसे हैं ? रोज़ कमाने खाने वालों तक मदद कैसे पहुंचे ? खेतों में लगे गेंहूं की फसल की कटाई कैसे होगी ? लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से हो. लोग बेवजह घर से बाहर न निकलें. इसके लिए वे लगातार मॉनिटरिंग करते रहते हैं. हालत ये है कि इन दिनों योगी के 20 से 22 घंटों तक काम करना पड़ रहा है.


कल वे दिल्ली में थे. आज अचानक उन्हें लखनऊ लौटना पड़ा. उन्होंने आगरा और मेरठ जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया. तबलीगी जमात के कारण फैल रहे संक्रमण को लेकर उन्होंने अपने घर पर मीटिंग बुला ली. इन दिनों वे सवेरे चार बजे उठ जाते हैं. फिर स्नान, ध्यान, योग के बाद 6:30 बजे से अख़बारों से फ़ीडबैक और लोगों से फ़ोन पर बात करके पूरे प्रदेश का हाल चाल लेते हुए 9:30 तक सरकारी काम शुरू कर देते हैं. पिछली कई रातों से वे ठीक से सोए नहीं हैं, वजह बाहर से आ रहे लोगों को सकुशल पहुंचाने की चिंता, इन सबके बीच कल सुबह उन्होंने उठने के बाद


9:30 am - बैंक अधिकारियों व पंचायती राज के अधिकारियों से मुलाक़ात कर मनरेगा श्रमिकों के भुगतान की पूरी प्रक्रिया समझी.


10 am - मनरेगा श्रमिकों के हित में एक बटन दबाकर छह सौ 11 करोड़ रुपये के सीधे भुगतान के बाद लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बात की.


11:30 - यह कार्यक्रम ख़त्म होते ही, करोना को लेकर रोज़ाना की तरह ही टीम इलेवन के अधिकारियों के साथ बैठक की, ज़रूरी हिदायत दी और नोएडा के दौरे पर निकल गए.


- नोएडा पहुंचे, एरियल सर्वे किया, बैठकें की, काम में लापरवाही के आरोप में नोएडा के डीएम को बदलने का आदेश दिया देर रात तक अधिकारियों के साथ समीक्षा करते रहे, फिर दिल्ली में कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.


- आज सुबह जल्दी उठे, ग़ाज़ियाबाद निकल गये, अस्पतालों का मुआयना किया, तबलीगी जमात का मसला आ गया, लिहाज़ा ग़ाज़ियाबाद के अस्पतालों से लखनऊ के लिए उड़ चले.


- 12:15 लखनऊ में अपने सरकारी बंगले पर पहुंचे, 12:30 बजे टीम ग्यारह के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी.


- 2 बजे बैठक ख़त्म होने के बाद ज़रूरी काग़ज़ों पर दस्तख़त किए और प्रदेश भर का फीडबैक लेने के बाद शाम को फिर बैठकों का दौर शुरू हो गया.


Coronavirus: केंद्र ने कहा- लोगों का पलायन रुका, SC ने कहा- फेक न्यूज़ फैला कर डराने वालों पर कार्रवाई हो

Coronavirus: सेना के जैसलमेर और जोधपुर क्वॉरन्टीन सेंटर में 10 कोरोनो पॉजिटिव, तैयार किए गए खास सैनिटाइजिंग कैंप