रांची: पूरे देश में जब कोरोना को लेकर लोग डरे हुए थे तो झारखंड के लोग कम चिंता में थे. क्योंकि झारखंड में मंगलवार यानी 31 मार्च के पहले तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था. लोग लॉकडाउन के बाद भी उतने परेशान नहीं हुए थे जितना कल कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद से लोग डरे हुए हैं. दरअसल दिल्ली में तब्लीग जमात में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म के अनुयायी आये हुए थे. कोरोना की सख्ती के बावजूद ये लोग एक ही जगह पर ग्रुप में रह रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे इनमें से कई ग्रुप देश के अलग-अलग हिस्सों में शिफ्ट होने लगा.


इसी कड़ी में 16 मार्च को मलेशियाई मूल की एक 22 वर्षीय युवती दिल्ली से रांची राजधानी एक्सप्रेस के B1 कोच से रांची आ पहुंची. बताया जा रहा है कि रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में ये महिला कई अन्य लोगों के साथ अलग-अलग लोगों के घरों में रह रही थी. जब कोरोना के कारण सख्ती बढ़ी और पूरे देश में लॉकडाउन हुआ तो पुलिस को जानकारी मिली कि हिंदपीढ़ी इलाके में कुछ विदेशी नागरिक आकर रुके हुए हैं.


इसमें कुल 22 लोग ऐसे थे जो बाहर से आकर यहां रह रहे थे. सभी को खेलगांव ले जाकर निगरानी में रखा गया और कोरोना का सैम्पल लिया गया. बाद में सामने आया कि 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव है लेकिन मलेशियाई मूल की 22 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.


झारखंड में पहला मामला सामने आने के बाद लोगों में डर तो आया ही साथ ही साथ प्रशासन भी एलर्ट हो गया. आनन-फानन में पूरे इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई और उन घरों को चिन्हित किया गया जहां महिला रुकी हुई थी. सभी का सैम्पल लिया गया है और पूरे इलाके में लोगों को और ज्यादा एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. लेकिन एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में हिंदीपीढ़ी इलाके में एहतियात बरतना तो दूर की बात है बल्कि लोग और ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं. समूह में रहने के साथ-साथ घरों के बाहर भी बिना काम के बैठे और साथ में टहलते नजर आ रहे हैं.


झारखंड में कुल 37 लोग दिल्ली के तब्लीग जमात में शामिल होकर वापस लौटे हैं. फिलहाल सभी को पुलिस की निगरानी में कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है और होम क्वॉरन्टीन किया गया है. इतना ही नहीं 16-17 मार्च को दिल्ली-रांची राजधानी में सफर करने वाले लोगों की सूची भी प्रशासन ने तैयार की है और इन लोगों के भी कोरोना सैम्पल लिए जा रहे हैं.


Coronavirus: विश्व हिन्दू परिषद ने की अपील, रामचरितमानस का पाठ कर घर पर ही मनाएं रामनवमी


Coronavirus: बिहार में कोरोना संदिग्धों की खोज़ के लिए लगाई गई ATS,डीजीपी ने कहा- किसी को नहीं छोड़ेंगे