श्रीनगर: कश्मीर घाटी में कोरोना संक्रमित रेड जोन की संख्या सौ से ज्यादा हो गयी है. पिछले 48 घंटो में 50 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद 12 नए इलाके रेड जोन घोषित किये गए हैं जिसके साथ ही यह आंकड़ा बढ़कर 105 हो गया है.


कश्मीर घाटी में कोरोना संक्रमण भले ही तेज़ी से ना फैल रहा हो लेकिन हर दिन नए मामले सामने आना जारी हैं. अभी तक जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 614 मामले सामने आये हैं जिनमें से 556 कश्मीर घाटी से हैं. इसी वजह से कश्मीर घाटी में रेड जोन की संख्या बढ़ रही है जिसमें सबसे ज्यादा 22 जोन श्रीनगर शहर में हैं.



श्रीनगर में 80 हज़ार से ज्यादा लोग इन रेड जोन में रह रहे हैं जो सब के सब घनी आबादी वाले पुराने शहर से हैं. यहां पर प्रदेश प्रशासन की तरफ से स्वास्थय कर्मियों की 200 लोगों की टीम लोगों की टेस्टिंग कर रही है. पिछले 24 घंटो में श्रीनगर से 231 नए सैंपल लिए गए हैं. अभी तक श्रीनगर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 89 है.


पुलवामा जिल्ले में 17 रेड जोन हैं जहां पर 38 हज़ार से ज्यादा लोग रहते हैं. वही अनंतनाग जिले में 12 नए संक्रमित लोगों की पहचान के बाद रेड जोन का आंकड़ा 9 पहुंच गया है. यहां पर करीब 8 हज़ार लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.


कश्मीर घाटी में सबसे ज्यादा 127 मामले बांदिपोर से सामने आए है जहां रेड जोन की संख्या 12 है. उत्तरी कश्मीर के बारामुला में 15, गांदेरबल में 3 और कुलगाम में चार जोन को रेड घोषित किया गया है.

इसी के आधार पर केंद्र सरकार की तरफ से चार जिलों - श्रीनगर, बांदिपोर, शोपियन और अनंतनाग को रेड जोन घोषित किया गया है. जबकि बारामुला, कुपवाड़ा और गांदेरबल को ऑरेंज में रखा गया है. वहीं केवल एक जिला पुलवामा ग्रीन जोन में है.


पालघर में संतों की हत्या पर SC ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट, जांच CBI को सौंपने की मांग

रामायण-महाभारत पर टिप्पणी मामले में प्रशांत भूषण की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक, SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब