कोरोना का रोना: झारखंड के मुख्यमंत्री को अब टीवी रिचार्ज के लिए आई मदद की गुहार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कुछ देर बाद दिया महिला के ट्वीट का जवाब. बोले, मैं आपकी परेशानी समझ सकता हूं. टाटा स्काई को किया टैग.
कोरोना का रोना: झारखंड के मुख्यमंत्री को अब टीवी रिचार्ज के लिए आई मदद की गुहार
रांची: देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से लोगों को अलग-अलग तरह की परेशानियां हो रही हैं. कोई अपने घर नहीं जा पा रहा है और दूसरे शहरों में फंसा है तो कोई मजदूर खाने के लिए भी परेशान है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी समस्या इससे अलग है. अब उदाहरण के तौर पर झारखंड की इस महिला का ट्वीट ही ले लीजिए. इसमें महिला ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से अपने टाटा स्काई कनेक्शन का रिचार्ज खत्म होने पर रिचार्ज करवाने में मदद करने की गुजारिश की है.
इस ट्वीट में महिला ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार की. इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्वीट का उत्तर भी दिया. हेमंत सोरेन ने लिखा कि मेरे भी दो बच्चे हैं दीप्ति जी. इसीलिए आपकी परेशानी पूरी तरह समझ सकता हूँ. उन्होंने टाटा स्काई को टैग करते हुए लिखा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि टाटा स्काई के कर्मठ कर्मचारी इसमें आपकी पूरी मदद करेंगे.
अब इस ऑनलाइन बातचीत को देखकर आप समझ सकते हैं कि कोरोना का कितना रोना है और लोगों की समस्याएं एक दूसरे से कितनी अलग हैं. कोई अपने घर नहीं जा पा रहा है तो कोई खाने के लिए भी जद्दोजहद कर रहा है. वहीं कोई बच्चों के मनोरंजन के लिए टाटा स्काई के रिचार्ज के लिए परेशान है.
फिलहाल अगर झारखंड की बात करें तो झारखंड में कुल 137 मरीजों का कोरोना टेस्ट हुआ है. जिसमें से 117 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 20 लोगों की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार हो रहा है. झारखंड के लिए राहत की बात ये है कि झारखंड में अभी तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं पाया गया है.
यहां पढ़ें
Coronavirus: DRDO ने तैयार किया एन-99 मास्क, सुरक्षा के लिए है पांच लेयर
RBI ने किए बड़े एलानः जानिए रिजर्व बैंक गवर्नर की 10 बड़ी बातें, एक क्लिक में