पटना: लालू यादव के दोनों बेटे अलग अलग तरह से कोरोना में अपना समय बिता रहे हैं. छोटे बेटे तेजस्वी लगातार बिहार से बाहर रह रहे छात्र और मजदूरों को वापस बुलाने की मांग को लेकर नीतीश सरकार पर दबाव बना रहे तो बड़े बेटे तेजप्रताप कभी बांसुरी बजाते तो कभी अपनी जुल्फों को लहराते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. दो दिनों में तेजप्रताप ने दो वीडियो पोस्ट किया. एक वीडियो में मां राबड़ी देवी तेजप्रताप के बड़े बालों में तेल लगा रही हैं. वीडियो में तेजप्रताप पलंग के नीचे बैठे हैं और मां राबड़ी देवी बालों को लहराकर कंघी करते भी दिख रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि......
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
सुबह आंखें खुली तो सर मां के कदमों में था..!
उस समय मेरी आंखे नम थीं, फिर भी अपनी मौजूदगी से प्रसन्न हूं मैं।। https://t.co/m5UmsRFkOC
दूसरे वीडियो में तेजप्रताप बांसुरी बजाते दिख रहे हैं. इस पोस्ट में नीतीश पर तंज कस रहे हैं.
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड पराई जाणे रे..
सच्चा वैष्णव वही है, जो दूसरों की पीड़ा को समझता हो.
अतः हे राजन, संघी ईंट से दबी हुई अंतरात्मा को जगाईए और उन बालकों का, उन गरीब मजदूरों का पीड़ा को समझने का प्रयत्न करें और उन्हें अपने राज्य बिहार लाने का प्रबंध करें।। https://t.co/OWGcIledv0
लालू यादव झारखण्ड की राजधानी रांची के रिम्स हॉस्पिटल में सज़ा काट रहे हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए उनका भी टेस्ट कराया जा रहा है. जिस वार्ड में भर्ती हैं उस वार्ड के डॉक्टर कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे इस वजह से उनका भी एहतियात के तौर पर टेस्ट होगा.
Coronavirus: सुरक्षित हो सकेगा एसी का इस्तेमाल, संक्रमण को रोकने में 'ट्रैप एंड किल' ट्रिक दिखाएगी कमाल
कुशीनगर: लॉकडाउन के बाद भी यूपी में बिक रही है हरियाणा-चंडीगढ़ की प्रतिबंधित शराब, दोगुनी कीमत वसूल रहे हैं तस्कर