रांची: केंद्र सरकार ने 15 जोड़ी ट्रेन देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए शुरू की है. इन ट्रेनों में से एक ट्रेन झारखंड के रांची के लिए भी है, जो दिल्ली से बुधवार और शनिवार के दिन चलकर रांची आया करेगी और रांची से गुरुवार और रविवार के दिन चलकर दिल्ली जाएगी.


झारखंड में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए सरकार की तरफ से विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा के दिये गए समय से कम से कम 3 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा. ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे सरकार कोरोना के मद्देनजर सभी जरूरी जांच समय पर पूरी कर ले.


इसके साथ ही यात्रियों को निजी वाहन से चलने को लेकर भी निर्देश दिया गया है कि एक वाहन में ड्राइवर के अलावा 2 और लोग यात्रा कर सकेंगे. इसके साथ ही यात्रियों को स्टेशन तक आने जाने के लिए किसी विशेष पास की जरूरत नहीं होगी, बल्कि जो कन्फर्म ट्रेन का टिकट होगा उसे ही पास के तौर पर माना जायेगा और जो लोग यात्रियों को छोड़कर वापस लौट रहे होंगे, उन्हें टिकट की कॉपी अपने मोबाइल में दिखानी होगी.

जितने भी यात्री ट्रेन से यात्रा करेंगे. उन सभी लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था स्टेशन पर होगी और इसमें कम से कम 2 घंटे का समय लगेगा. साथ ही राज्य सरकार के निर्धारित मानक के मुताबिक ही क्वारंटीन भी किया जाएगा.


इसके साथ ही जो यात्री रांची आएंगे उन्हें अपने घर तक जाने की व्यवस्था खुद करनी होगी. इससे पहले देखा गया था कि प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकारों की तरफ से ही उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी.


साथ ही जो लोग स्टेशन से बड़े वाहनों के जरिये अपने घर जाएंगे उनके लिए भी गाइडलाइन है, जिसके मुताबिक बड़ी बस में 25 यात्री, बस में 20 यात्री और छोटी बस में सिर्फ 15 यात्री ही सफर कर सकेंगे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.