पटना: बिहार सरकार के कृषि सचिव एन श्रवण का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कृषि और पशुपालन क्षेत्र लॉकडाउन से बाहर रहेंगे और मांस , मछली और अंडे की दुकानें खुलेंगी. पशुओं के चारा और कृषि से जुड़े हुए सामग्री के लाने ले जाने पर रोक नहीं रहेगी. सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण मांस मछलियों से जुड़ा हुआ नहीं है. भारतीय पोल्ट्री अभी खाने के लिए सुरक्षित है.
सचिव एन श्रवण ने कहा कि 100 डिग्री के ऊपर खाना बनाने पर कोई भी वायरस बैक्टीरिया नहीं जिंदा रह पाता है. इस बारे में भारतीय खाद्य संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण रिपोर्ट दिया है जिस आधार पर यह आदेश दिया गया कि अब बिहार में मांस, मछली और अंडे के दुकान खुली रहेंगी लेकिन वहां सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.सोशल मीडिया ग्रुप पर मांस, मछलियों से जोड़कर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं वह गलत है.
किसानों के लिए भी खाद ,बीज और कृषि यंत्र के दुकान को पूरी तरह से छूट दी गई है.गेहूं खरीदने के लिए भी बाहर से आने की लोगों को छूट दी जाएगी. उसके लिए जिलाधिकारी गाड़ियों को विशेष अनुमति देंगे. बिहार में सुधा डेयरी से दूध की सप्लाई होती है ऐसे में सुधा के दूध की दुकान अब रात के 8:00 बजे तक खुली रहेगी.आज से यह नियम जारी गया है.
PM मोदी ने कोविड-19 पर राजनीतिक दलों के नेताओं से की चर्चा, दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत
दिल्ली: RSS ने शुरू की राशन की पैकिंग यूनिट, जरूरतमंदों को कर रहे हैं सप्लाई