Coronavirus: नीतीश के कैबिनेट मंत्री श्याम रजक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 4 लाख रुपये, ये नेता भी आगे आए
बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री और जेडीयू के नेता श्याम रजक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में चार लाख रुपये देने का एलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने खुद सवा लाख रुपये का अंशदान दिया.
पटना: कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री राहत कोष में आरजेडी, कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने अपना सहयोग दिया. तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने एक महीने की सैलेरी दी थी. बाद में बीजेपी के विधायक और विधान परिषद ने भी एक महीने की सैलेरी दी थी. बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने एक लाख रुपये दिए. बिहार के मुख्यमंत्री ने सवा लाख रुपये दिए. अब नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्याम रजक आगे आए और उन्होंने चार लाख रुपये का सहयोग दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 लाख 25 हजार रुपये का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया. साथ ही ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने 1 लाख 25 हजार रुपये, उद्योग मंत्री श्याम रजक ने 4 लाख तीन हजार रुपये, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने 1 लाख 25 हजार रुपये, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार 1 लाख 51 हजार रुपये, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेष कुमार ने 1 लाख 25 हजार रुपये, खाद्य, उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने 1 लाख 50 हजार रुपये का अंशदान दिया.
इसके अलावा भवन निर्माण मंत्री आशोक चौधरी ने 1 लाख 25 हजार रुपये, विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने 1 लाख 25 हजार रुपये, विधायक हरिनारायण सिंह ने 1 लाख 25 हजार रुपये, विधायक रत्नेष सदा ने 1 लाख 25 हजार रुपये, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने 1 लाख 25 हजार रुपये, विधान पार्षद ललन सर्राफ ने 1 लाख 25 हजार रुपये, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने 1 लाख 25 हजार रुपये, विधान पार्षद गुलाम रसूल ने 1 लाख 25 हजार रुपये का चेक कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है.
साथ ही बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 10 करोड़ रुपये, बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट ने 5 करोड़ रुपये और बिहार स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने एक करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा.