नई दिल्ली: नोएडा में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आया है. नोएडा सेक्टर 137 लॉजिक्स ब्लॉसोम सोसाइटी में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके चलते जिलाधिकारी के आदेश पर पूरी सोसाइटी को सील कर दिया गया है. पूरी सोसाइटी को सैनिटाइज किया जाएगा.


पूरी सोसाइटी को दो दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया


इसके साथ ही सोसाइटी को दो दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. कोरोना पॉजिटिव को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या नौ पहुंच गई है.


27 मार्च तक यूपी में लॉकडाउन


पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को देखते हुए 27 मार्च तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. कहा जा रहा है कि अगर आगे भी जरूरत हुई तो इसे बढ़ाया जा सकता है. दिहाड़ी मज़दूरों को ध्यान में रखते हुए नर सेवा, नारायण सेवा अभियान के तहत 1000 रुपये की सहायता राशि उनके खातों में भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया कि जरूरी सेवाएं लॉकडाउन में बाधित नहीं होगी.


भारत में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति


देश में कोरोना वायरस को अब तक 513 केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही इलाज के बाद 24 लोग रिकवर कर चुके हैं. वहीं देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि 1 लाख 87 हजार लोगों पर नजर रखी जा रही है. लोगों से लगातार ये अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में रहें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.


आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी


आज रात आठ बजे कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘’ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.’’