देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1656 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित मिले लोगों में से ज्यादातर मुंबई, गुरुग्राम, दिल्ली और गाजियाबाद जैसे शहरों से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं. देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज के 4 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दून मेडिकल कॉलेज में पहले भी 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है.



उत्तराखंड में जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या


अल्मोड़ा 74


बागेश्वर 40


चमोली 37


चंपावत 48


देहरादून 432


हरिद्वार 170


नैनीताल 334


पौड़ी 53


पिथौरागढ़ 51


रुद्रप्रयाग 35


टिहरी 254


ऊधमसिंह नगर 99


उत्तरकाशी 29


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 886 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी करीब 4 हजार सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.



यूपी में कोरोना वायरस के केस 12 हजार के पार, टॉप पर आगरा, जानें- जिलेवार आंकड़ा