पटना: देश और दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकाड़ा एक लाख पार कर चुका है. हालांकि 45 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए पटना एयरपोर्ट तैयार है. इसके लिए कुछ नियम और शर्तें रखीं गई हैं.
अगर आप गाड़ी से एयरपोर्ट जा रहे हैं तो प्रवेश द्वार पर आपकी गाड़ी रोक दी जाएगी और आपको वहां पर उतर जाना होगा. प्रवेश द्वार पर बैरियर लगा है और उसके पास दो सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मी होंगे जो यात्री के बैग को डिसिन्फेक्ट करेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दो रूट रहेंगे. जिस पर गोला बना हुआ रहेगा और यात्री उसी गोले में रहेंगे. पटना एयरपोर्ट पर दो प्रस्थान गेट बने हुए हैं. यात्रियों को तीन घंटे पहले ही एयरपोर्ट आना होगा ताकि समय पर सारा काम पूरा कर लिया जाए और आपकी फ्लाइट छूट ना जाए.
एपीएचओ यानि एयरपोर्ट हेल्थ ऑफिसर प्रस्थान गेट के पास हेल्प डेस्क पर रहेंगे. इसमें एक डॉक्टर के साथ तीन सहयोगी मौजूद होंगे. यह टीम यात्री का थर्मल टेम्परेचर मशीन के जरिए आपके शरीर का तापमान मापेगा. उसके बाद आपके हाथ को सैनिटाइज करेगा. अगर आपके शरीर का तापमान सौ या सौ से ऊपर है तो उस यात्री को प्रस्थान गेट से पहले हो लौटा दिया जाएगा.
प्रस्थान गेट पर आपको उसी गोले में अपनी बारी का इंतजार करना होगा. ई टिकट, या फिर ई बोर्डिंग पास आप गेट पर लगे वेब कैमरे के सामने खड़े होकर दिखाएंगे. यात्री को चेहरे पर से मास्क नीचे करना होगा. अंदर लगे कंप्यूटर ने टिकट को ओके कर दिया तो यात्री अंदर दाखिल होंगे. रजिस्टर बैगेज पर दो गज की दूरी रखनी होगी.
ये भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर: सरकार ने देर रात शराब की दुकानों को खोलने का दिया आदेश, भीड़ हुई जमा