पटना: कोरोना वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी बीच पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ उमर पड़ी. प्राइवेट बसों के अंदर जब सीटें फुल हो गईं तो घर जाने को बेताब लोग जान जोखिम में डालकर बस के ऊपर छत पर बैठ गए.

सभी को अपने-अपने घर जाने को जल्दी थी. जनता कर्फ्यू के बाद लोग इधर से उधर सड़कों पर निकल आए. कुछ लोग जरूरी सामान लेने निकले थे तो कुछ तफरी करने. बढ़ती भीड़ को देखते हुए पटना डीएम ने सख्त आदेश निकाल कर लोगों के साथ सख्ती बरतने को कहा.

बिहार में लॉकडाउन के बाद पटना शहर के तमाम जगहों पर पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए सभी मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगा कर लोगों अनावश्यक ना निकलने की सलाह दी. बता दें कि मीठापुर बस स्टैंड से बस पर सवार होकर काफी लोग अपने गांव के तरफ निकल रहे थे. एहतियातन पुलिस ने सभी जगहों की घेराबंदी शुरू कर दी है और अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों से सख्ती से पेश आया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

सभी ट्रेनें बंद: जानिए- रिफंड नियम में क्या ढील हुई, आप के लिए टिकट कैंसिल करना कितना आसान हुआ

नीना गुप्ता ने पति संग शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर, कैप्शन भी है मजेदार