पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है.


पीएम मोदी की इस अपील का आरजेडी ने खुलकर समर्थन किया है. आरजेडी ने ट्वीटकर सभी ज़िलास्तर पर बनी इकाईयों को निर्देश दिया है कि अपने अपने घर में रहकर प्रकाश करें.आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तरफ़ से दिए गए निर्देश में लिखा है कि


सम्मानित साथियों ,


राष्ट्रीय जनता दल ' कोरोना वायरस ' के इस वैश्विक मानवीय संकट की स्थिति में राजनीतिक मतभेदों से उपर उठकर सरकार के सभी निर्णयों के साथ पुरी तन्मयता के साथ खड़ी है और अपनी क्षमता एवं सामर्थ्य के अनुरूप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के कुशल नेतृत्व में हर स्तर पर इस संकट से मुकाबला करने के लिए मुस्तैद भी हैं. हमारे दल के हजारों हजार कार्यकर्ता न केवल बिहार के अन्दर बल्कि बिहार के बाहर दूसरे प्रदेशों मे भी आमलोगों को इस विषम परिस्थिति से उबारने में लगे हुए हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार एवं बिहार के बाहर दूसरे प्रदेशों के साथियों से लगातार सम्पर्क बनाकर खुद मानिटरिंग कर रहे हैं. प्रदेश कार्यालय भी अनवरत रूप से प्रभावित लोगों को सहयोग और सहायता के लिए मुस्तैद हैं.


दिन प्रति दिन बढ़ रहे ' कोरोना वायरस ' के प्रति जागरूकता पैदा करने और उससे मुकाबला करने के लिए देश के लोगों की एकजुटता प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज रात्री 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने अपने घरों के दरवाजे या रेलिंग पर प्रकाश करने का आह्वान किया गया है.


देश के प्रधानमंत्री जी के आह्वान का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय जनता दल का निर्णय है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और समर्थक आज रात्री में 9 बजे अपने दरवाजे या रेलिंग पर डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 9 मिनट के लिए ' लालटेन ' जो की हमारे पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिन्ह भी है, जलाने का काम करेंगे.


नोट- सभी जिलाध्यक्ष और जिला के प्रधान महासचिव प्रदेश अध्यक्ष जी के इस निर्देश को अति शीघ्र दूरभाष और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रखंड , पंचायत एवं बूथ स्तर के साथियों को सूचित कर देंगे.
पीएम मोदी ने क्या कहा था?


पीएम ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं. आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. इस रविवार हम सबको मिलकर, कोविड-19 के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है. हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है.


Coronavirus: PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपतियों समेत विभिन्न दलों के प्रमुखों से फोन पर की बात, मांगे सुझाव

आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त होगी कोरोना वायरस की जांच और इलाज, करोड़ों लोगों को होगा फायदा