Coronavirus: इंदौर में व्हाट्सएप के जरिए अफवाह फैलाने वाले गिरफ्तार, ग्रुप एडमिन पर भी FIR
सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के दौरान पुलिस को मिली जानकारी. अफवाहें और धार्मिक भावना भड़काने वाली पोस्ट कराईं डिलीट.
भोपाल/इंदौर: कोरोना वायरस से जुड़े मामलों को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ इंदौर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. लॉक डाउन के चलते इंदौर क्राइम ब्रांच सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स की सतत निगरानी कर रही है. इसके साथ ही अफवाह फैलाने वाले और लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. अफवाहों को रोकने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को अफवाहों से सतर्क रहने की अपील की है.
कुछ लोग व्हाट्सएप पर फैला रहे नफरत
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि व्हाट्सएप ग्रुपों में कुछ लोगों द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहें फैला रहे हैं. वहीं कुछ लोग धार्मिक भावनाओं को उत्तेजित करने संबंधी लेख शेयर कर रहे हैं. लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे मैसेज को डिलीट कराया गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसे तत्वों की पहचान सुनिश्चित की. इस मामले में थाना सदर बाजार में आरोपी को गिरफ्तार कर मामला भी दर्ज कराया गया है. साथ ही ग्रुप एडमिन पर भी कार्रवाई की गई है.
इन धाराओं के तहत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाले आरोपियों के संबंध में कड़ी से कड़ी जोड़कर कुछ अन्य आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की. टीम ने आरोपी आरिफ पिता कल्लू उम्र 26 वर्ष को पकड़ा. जिसके विरुद्ध थाना खजराना में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. प्रकरण में व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन प्रकाश पटेल, जुबेर और एक अन्य ग्रुप के एडमिन को भी आरोपी बनाया. आरोपियों के विरुद्ध 295-A, 505 IPC और 67 IT एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
यहां पढ़ें
इंदौर में हेल्थ स्टाफ पर हमले से शर्मसार हुए राहत इंदौरी, बोले- शहर को क्या हुआ, किसकी नज़र लग गई?
Coronavirus: गृहमंत्री अमित शाह का हमला, बोेले- जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस