कोरोना संकट: तेजस्वी ने सरकारी घर को जांच केंद्र बनाने प्रस्ताव दिया, एक महीने की सैलरी भी दी
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए कहर के कारण तेजस्वी यादव ने अपनी 1 महीने की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का एलान किया है.
पटना: दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इसी बीच बिहार में तेजस्वी यादव ने एक पहल की है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी एक महीने की सैलरी देने का एलान किया है.
इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि इस मुश्किल समय में बिहार के लोगों को अपना-अपना कर्तव्य निभाने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से मास्क, हैंड सैनिटाइजर और जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी ना करने की अपील की. बता दें कि आरजेडी ने 31 मार्च तक प्रदेश कार्यालय बन्द रखने की घोषणा की थी.
देश में बढ़ रहा है कोरोना का कहर
देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. कल रात तक भारत में 396 मरीज कोरोना से संक्रमित थे लेकिन इसके बाद कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 418 हो गई है. ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक कल रात तक 396 केस थे जिसमें महाराष्ट्र के 67 मामले थे लेकिन अब महाराष्ट्र में मामले बढ़कर 89 हो गए हैं.
इस तरह देश में कोरोना से पॉजिटिव मामले 22 बढ़कर कुल मामले 418 हो गए हैं. बता दें कि देश में 7 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है.
विश्व के अन्य देशों की स्थिति
अब तक कोरोना वायरस के चलते चीन में 3261, अमेरिका में 419, स्पेन में 1756, ईरान में 1685 और फ्रांस में 674 लोग मारे गए हैं. वहीं अच्छी खबर ये हैं कि चीन के वुहान में लगातार पांचवें दिन कोई भी केस सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना संकट से शेयर बाजार बेहाल, 10% गिरावट के बाद 45 मिनट के लिए रोका गया कारोबार
दिल्ली लॉकडाउनः केजरीवाल ने दिल्लीवासियों पर जताया भरोसा, कहा- लॉकडाउन में पूरा सहयोग देंगे