लखनऊ: कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील किया जाएगा. इसमें नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) के भी इलाके हैं. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि वह अपने-अपने घरों में ही रहें. इसी से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.


नोएडा के इन इलाकों को किया जाएगा सील


नोएडा के जिन इलाकों को सील किया जाएगा उसमें नोएडा में सेक्टर 41, पाम ओलंपिया, पटवारी गांव, लॉजिक्स ब्लॉसम, नोएडा सेक्टर 44, सेक्टर 37, बिस्नोई गांव को कोरोना हॉटस्पॉट मानते हुए सील किया जाएगा. इसके अलावा महक रेजीडेंसी ग्रेटर नोएडा, सुपरटेक केपटॉउन सेक्टर- 74, लोटस बाउलवर डी सेक्टर 100, अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा, हाइड पार्क सेक्टर- 78, , पारस तिआरा 137, वाजिदपुर गांव, निराला ग्रीन सेक्टर- 2 ग्रेटर नोएडा , एटीएस डॉलचे जेटा- 1 ग्रेटर नोएडा, एस गोल्फशायर सेक्टर 150 नोएडा, सेक्टर 27 और 28, को भी सील किया जाएगा.


यूपी के इन 15 जिलों के हॉटस्पॉट को किया जाएगा सील


बता दें कि यूपी के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 जिलों के गम्भीर रूप से संक्रमित क्षेत्रों को सील कर करने का निर्देश दिया है. ये इलाके 15 अप्रैल की सुबह तक सील रहेंगे. इन 15 जिलों में लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महराजगंज शामिल हैं.


बुधवार रात पौने नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में कोरोना वायरस के कुल 343 केस हैं. राज्य में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद 26 लोग रिकवर हो चुके हैं.


पैनिक होकर खरीददारी करने की जरूरत नहीं- नोएडा डीएम

इस बीच नोएडा के डीएम ने कहा, ‘’सील करने का फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है. पैनिक होकर खरीददारी करने की कोई जरूरत नहीं है. सभी जरूरी चीजों की घर के दरवाजे तक डिलीवरी की जाएगी. अफवाहों पर ध्यान न दें. कृपया अपने घरों के अंदर ही रहें.’’


दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने भी लिया फैसला


बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए अब दिल्ली सरकार ने राजधानी में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना वायरस के 20 हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है. सील की हुई जगहों पर डोर टू डोर सप्लाई होगी.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus World Update: दुनिया भर में 88 हजार से ज्यादा मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख के पार