लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है. केशव मौर्य कैबिनेट उस बैठक में शामिल थे, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह भी मौजूद थे. इसके अलावा कनिका कपूर के मामा मुकुल टण्डन ने भी मर्चेंट चैंबर के कार्यक्रम में एक मसले को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को ज्ञापन दिया था. कनिका कपूर के चलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा था.


कनिका के मामा मुकुल टंडन भी डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में मौजूद थे. 13 मार्च को कनिका की नानी के घर हुए कार्यक्रम में भी मुकुल टंडन शामिल हुए थे, मुकुल टंडन का भी सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. 17 मार्च को मर्चेंट चैंबर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य का एक कार्यक्रम था. मर्चेंट चैंबर के अध्यक्ष मुकुल टंडन ने उस दौरान कुछ मुद्दों को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य को ज्ञापन भी दिया था. कार्यक्रम में शहर के सभी बीजेपी विधायक, मेयर, अधिकारी, पत्रकार समेत 500 लोग थे शामिल हुए थे.


जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को कनिका कपूर के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने अपना अपनी पत्नी राजकुमारी अपने बेटे आशीष मौर्य उनके सहयोगी विवेक सिंह और पूरन सिंह का भी कोरोना टेस्ट कराया सभी के टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं.


मशहूर गायिका कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं और 13 मार्च को उन्होंने लखनऊ और कानपुर में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इन दोनों कार्यक्रमों में वह करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के संपर्क में आई थीं बाद में कनिका कपूर कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाई गईं. उसके बाद उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली में संसद भवन तक हड़कंप मच गया. क्योंकि लखनऊ की एक पार्टी में कनिका कपूर के साथ राजस्थान के झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह और उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी हिस्सेदारी की थी.


दुष्यंत सिंह ना केवल संसद भवन में संसद की कार्यवाही में हिस्सा थे बल्कि उन्होंने 4 दर्जन सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी. इसके बाद दिल्ली में कई सांसद जो दुष्यंत सिंह से मिल चुके थे उन्होंने अपने आप को सेल्फ आइसोलेशन रखने की घोषणा कर दी. हालांकि आज दोपहर में दुष्यंत सिंह और उनकी मां वसुंधरा राजे दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus: UP सीएम योगी का बड़ा एलान, 35 लाख मजदूरों को 1000 रुपये देगी सरकार