Coronavirus: कोरोना काल में हर समस्या का निदान है काशी का वॉर रूम, पूरे शहर पर रखी जाती है नजर
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा तो वहीं वाराणसी का कंट्रोल रूम कोविड 19 से निबटने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहा है. जानें ये वॉर रूम खास क्यों है.
वाराणसी: वाराणसी में कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है लेकिन प्रशासनिक तौर पर वाराणसी का कंट्रोल रूम कोविड 19 से निबटने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहा है. वाराणसी सिगरा स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में तीन शिफ्ट में 100 की संख्या में लगे लोग लगातार कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं.
खास है कमांड रूम इस कमांड कंट्रोल रूम में सभी विभागों से जुड़े कर्मचारी बैठते हैं और एक ही जगह से सारे शहर की समस्याओं का निदान करते हैं, 24 घण्टे चलने वाले कंट्रोल रूम में सभी विभागों से जुड़े लोग बैठते हैं और इसमें बैठे कर्मचारी एक ही जगह से पूरे शहर पर नजर रखते हैं और पूरे शहर की यातायात व्यवस्था के साथ शहर की समस्याओं का निदान करते हैं.
जनता देती है जवाब समस्याओं के निदान के साथ-साथ सूचनाओं का भी आदान-प्रदान होता है. कोविड 19 के हालात में प्रशासन के सामने चुनौती थी समस्याओं को एक साथ हल करना ऐसे में ये वॉर रूम पूरे शहर की समस्या का निदान करता है. नगर आयुक्त गौरांग राठी की मानें तो एक छत के नीचे से अगर कोई समस्या को लेकर 1077 पर फोन करे तो उसकी समस्या का तत्काल निदान होता है इतना ही नहीं समस्या के निदान से जनता कितनी संतुष्ट है इसका भी इनपुट लगातार लिया जाता है.
अधिकारियों की निगहबानी वॉर रूम में कर्मचारी लगातार काम करते हैं वहीं दूसरी तरफ अधिकारी भी लगातार संपर्क में रहते हैं. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की मानें तो सभी अधिकारियों को भी इस पर पूरी निगहबानी का मैसेज दिया गया है. स्वयं जिलाधिकारी भी रोजाना रिपोर्ट लेते हैं.