योगी आदित्यनाथ तब्लीगी जमात के लोगों द्वारा नर्सों से अभद्रता मामले पर सख्त, कहा- ये मानवता के दुश्मन, इनपर रासुका लगेगा
योगी आदित्यनाथ तब्लीगी जमात के लोगों द्वारा नर्सों से अभद्रता मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि ये लोग मानवता के दुश्मन हैं. इनपर रासुका लगेगा.
![योगी आदित्यनाथ तब्लीगी जमात के लोगों द्वारा नर्सों से अभद्रता मामले पर सख्त, कहा- ये मानवता के दुश्मन, इनपर रासुका लगेगा coronavirus yogi adityanath says Rasuka act against those who misbehave with nurses योगी आदित्यनाथ तब्लीगी जमात के लोगों द्वारा नर्सों से अभद्रता मामले पर सख्त, कहा- ये मानवता के दुश्मन, इनपर रासुका लगेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/16135532/yogi-02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: तब्लीगी जमात के कुछ लोगों द्वारा नर्सों से अभद्रता को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त नज़र आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि ये लोग मानवता के दुश्मन हैं और इनके खिलाफ रासुका लगाया जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा,'' ये लोग ना क़ानून को मानेंगे, ना व्यवस्था को मानेंगे, ये मानवता के दुश्मन हैं. जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है, वह जघन्य अपराध है. इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है. हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं.''
बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने साफ किया था कि राज्य में किसी भी डॉक्टर और पुलिस कर्मी पर अगर हमला होता है या किसी भी तरह से अनुचित व्यवहार होता है तो वह गुनहगार को छोड़ेंगे नहीं.
पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ तो NSA कानून के तहत होगी कार्रवाई
UP सरकार ने आदेश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ तो NSA कानून के तहत कार्रवाई होगी.
क्या हुआ था गाजियाबाद अस्पताल में
दरअसल गाजियाबाद के एक अस्पताल में तबलीगी जमात के लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. लेकिन उनकी हरकतें सामान्य नहीं बताई गई. जमाती मरीजों पर आरोप है कि वह स्टाफ नर्स के सामने अश्लील गाने सुनते और गंदे-गंदे इशारे करते रहे. इतना ही नहीं डॉक्टरों और नर्सों से वो लोग बीड़ी और सिगरेट की मांग भी कर रहे हैं. हालांकि अब उनकी देखभाल सिर्फ पुरुषकर्मचारी करेंगे और उन्हें नीजि अस्पताल में शिफ्ट भी कर दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)