पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 से छह और मरीजों की जान चली गई. इस तरह यहां कोरोना संक्रमण से होनेवाली मौत की संख्या बढ़कर 84 हो गई.
बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 231 नए मामले
शुक्रवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के 231 नए मामलों की पहचान की गई है. इसी के साथ राज्य में नए केस सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10 हजार 910 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक राज्य के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को छह कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ दिया. पूर्वी चम्पारण जिले में दो मौत हुई, जबकि कैमूर, नालंदा, पश्चिमी चम्पारण और पटना में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई.
अभी तक कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.25 फीसद
बयान में कहा गया है कि राज्य में अब इलाजरत मामलों की संख्या 2 हजार 615 है जबकि अभी तक कुल 8 हजार 211 मरीज ठीक हो चुके हैं. जो कि कुल संक्रमित मरीजों का 75.25 फीसदी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 217 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना वायरस को मात देकर स्वास्थ्य लाभ हासिल कर चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य सरकार के लिए रिकवरी रेट राहत की बात है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि अभी तक कुल 2 लाख 43 हजार 167 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इसमें से 7 हजार 187 नमूने जांच के लिए गुरुवार को लिए गए.
कोरोना के चलते भारत ने 31 जुलाई तक बढ़ाया अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध
18 जुलाई को अयोध्या में होगी राममंदिर न्यास के सदस्यों की बैठक