प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कोई बख्शा नहीं जाएगा: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस योजना में यदि भ्रष्टाचार या धन उगाही की कोई शिकायत हुई तो कोई बख्शा नहीं जायेगा.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चेतावनी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कोई बख्शा नहीं जाएगा. सीएम योगी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अवास योजना के 30 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करने के बाद कहा कि इस साल इस योजना के तहत प्रदेश में 10 लाख ग्रामीण क्षेत्रों और दो लाख शहरी इलाके के गरीबों को लाभ मिलेगा.
ग्राम प्रधान, अधिकारियों को सतर्कता बरतने की सलाह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस योजना में यदि भ्रष्टाचार या धन उगाही की कोई शिकायत हुई तो कोई बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने ग्राम प्रधान और अधिकारियों को आगाह करते हुए उन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि योजना के जरिए पहली किस्त एक लाख रुपये, दूसरी किस्त एक लाख रुपये लिंटर के लिए और तीसरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
सीएम योगी ने कहा कि हम सबको स्वच्छता और सफाई में योगदान करना होगा. साथ ही जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में खाली जमीनों में पेड़ लगाए जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो और स्वच्छ भारत अभियान को गति मिले.
स्वच्छ भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए सीएम योगी ने की अपील
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नए भारत का संकल्प दोहराते हुए कहा कि हम सब मिलकर स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी सामर्थ्य के मुताबिक भागीदारी के अवश्य करें. उन्होंने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के मस्तिष्क ज्वर वार्ड में भर्ती मरीजों को देखा, इलाज और दवा आदि व्यवस्था की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित 10 बेड वाली इन्टेंसिव केयर और छह बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का लोकार्पण भी किया.
सीएम योगी ने एक दूसरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गोरखपुर के नगर निगम, नगर पंचायत बरहलगंज, गोला, सहजनवा एवम मुंडेरा बाजार के कुल 5129 पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाणपत्र बांटे.